जशपुर :: 420 के पुराने मामले में आप नेता सरहुल भगत गिरफ्तार:

post

जशपुर - आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल भगत को एक पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरहुल भगत के विरुद्ध जशपुर सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज था । इसी मामले में आज कोतवाली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

कोतवाल रविशंकर तिवारी ने बताया कि सरहुल भगत के विरुद्ध काफी पहले से 2 तरह के मामले है। पहला मामला 420 का है और दूसरा मामला पुलिसकी अभिरक्षा से फरार होने का है। 420 के मामले में कोतवाली पुलिस सरहुल भगत को कोतवाली लायी थी तब सरहुल भगत चकमा देकर वहां से फरार हो गए थे। इसी मामले में 5 पुकिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था।


जशपुर - आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल भगत को एक पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरहुल भगत के विरुद्ध जशपुर सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज था । इसी मामले में आज कोतवाली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

कोतवाल रविशंकर तिवारी ने बताया कि सरहुल भगत के विरुद्ध काफी पहले से 2 तरह के मामले है। पहला मामला 420 का है और दूसरा मामला पुलिसकी अभिरक्षा से फरार होने का है। 420 के मामले में कोतवाली पुलिस सरहुल भगत को कोतवाली लायी थी तब सरहुल भगत चकमा देकर वहां से फरार हो गए थे। इसी मामले में 5 पुकिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था।


...
...
...
...
...
...
...
...