UP (मुजफ्फरनगर) :: मुस्लिम छात्राओं के बुर्कें में कैटवॉक, शुरू हो गया विरोध:

post

यूपी में मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में तीन दिन तक चले फैशन स्पलैश 2023 कार्यक्रम में रैंप पर उतरी मुस्लिम छात्राओं के बुर्कें में कैटवॉक करने को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर बुर्के में कैटवॉक करती छात्राओं की वीड़ियो वायरल हो रही है। इसको लेकर मुस्लिम समाज ने कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला संयोजक ने भी बुर्के में कैटवॉक कराए जाने पर एतराज जताया है। आगे धर्म से जुड़े वस्त्रों में फैशन शो नहीं कराने की चेतावनी कॉलेज प्रशासन को दी है।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में 24 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक फैशन स्पलैश 2023 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें फिल्म अभिनेत्री मंदाकनी सहित विभिन्न मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी रैंप पर कैटवॉक कर डिजाइनदार कपड़ों की प्रदर्शनी की। इसी कड़ी में कॉलेज में पढ़ने वाली बीएफए की कुछ छात्राओं ने बुर्का और हिजाब पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया।


यूपी में मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में तीन दिन तक चले फैशन स्पलैश 2023 कार्यक्रम में रैंप पर उतरी मुस्लिम छात्राओं के बुर्कें में कैटवॉक करने को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर बुर्के में कैटवॉक करती छात्राओं की वीड़ियो वायरल हो रही है। इसको लेकर मुस्लिम समाज ने कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला संयोजक ने भी बुर्के में कैटवॉक कराए जाने पर एतराज जताया है। आगे धर्म से जुड़े वस्त्रों में फैशन शो नहीं कराने की चेतावनी कॉलेज प्रशासन को दी है।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में 24 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक फैशन स्पलैश 2023 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें फिल्म अभिनेत्री मंदाकनी सहित विभिन्न मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी रैंप पर कैटवॉक कर डिजाइनदार कपड़ों की प्रदर्शनी की। इसी कड़ी में कॉलेज में पढ़ने वाली बीएफए की कुछ छात्राओं ने बुर्का और हिजाब पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!