डीएसआइएफडी टैलंट हंट : सिंगिंग कॉन्टेस्ट 13 फरवरी को:

post

रायपुर । रायपुर के मध्य टैगोर नगर स्थित डीएसआईएफडी केयर ऑफ एलाइट लर्निंग सेंटर में 13 फरवरी को टैलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में सिंगिंग कॉन्टेस्ट की रखा गया है, जिसका जिसका समय शाम 6 बजे से 8 बजे तक है। इस इवेंट में हर आयु सीमा के पुरुष व महिला भाग ले सकते हैं। विजेता को आकर्षक उपहार और सभी पार्टिसिपेंट्स को डीएसआईएफडी  के ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा।

इस इवेंट को डीएसआईएफडी रायपुर के डायरेक्टर शेखर जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है एवम इसके अलावा सपोर्टेड बाय में जैन कंप्यूटर्स ,एलाइट लर्निंग ,अरहम ट्रेवल्स, कृष्णा ड्राइक्लीनर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी टीम इवेंट एंड एडवरटाइजमेंट(डॉयरेक्टर सरोज साहू),  एवम प्रिंट मीडिया पार्टनर तरुण छत्तीसगढ़ हैं। इस इवेंट की सबसे खास बात यह है की ये सभी आयु सीमा  पुरुष एवम महिला दोनो के लिए बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट रखा गया है। इसमें पार्टिसिपेंट्स से किसी भी प्रकार का कोई फीस नही ली जाएगी। इस इवेंट का उद्देश्य टैलेंट को बढ़ावा देना और उन्हे एक अच्छा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करना है।

इस इवेंट में ज्यूरी मेम्बर सिंगिंग के लिए मशहूर संगीतकार फ्रांसिस जेवियर, डीएसआईएफडी डायरेक्टर शेखर जैन व इवेंट ऑर्गेनाइजर सरोज साहू, प्रतीक बेहरा भी उपस्थित रहेंगे,जो सिंगिंग के विजेता डिसाइड करेंगे।

 


रायपुर । रायपुर के मध्य टैगोर नगर स्थित डीएसआईएफडी केयर ऑफ एलाइट लर्निंग सेंटर में 13 फरवरी को टैलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में सिंगिंग कॉन्टेस्ट की रखा गया है, जिसका जिसका समय शाम 6 बजे से 8 बजे तक है। इस इवेंट में हर आयु सीमा के पुरुष व महिला भाग ले सकते हैं। विजेता को आकर्षक उपहार और सभी पार्टिसिपेंट्स को डीएसआईएफडी  के ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा।

इस इवेंट को डीएसआईएफडी रायपुर के डायरेक्टर शेखर जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है एवम इसके अलावा सपोर्टेड बाय में जैन कंप्यूटर्स ,एलाइट लर्निंग ,अरहम ट्रेवल्स, कृष्णा ड्राइक्लीनर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी टीम इवेंट एंड एडवरटाइजमेंट(डॉयरेक्टर सरोज साहू),  एवम प्रिंट मीडिया पार्टनर तरुण छत्तीसगढ़ हैं। इस इवेंट की सबसे खास बात यह है की ये सभी आयु सीमा  पुरुष एवम महिला दोनो के लिए बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट रखा गया है। इसमें पार्टिसिपेंट्स से किसी भी प्रकार का कोई फीस नही ली जाएगी। इस इवेंट का उद्देश्य टैलेंट को बढ़ावा देना और उन्हे एक अच्छा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करना है।

इस इवेंट में ज्यूरी मेम्बर सिंगिंग के लिए मशहूर संगीतकार फ्रांसिस जेवियर, डीएसआईएफडी डायरेक्टर शेखर जैन व इवेंट ऑर्गेनाइजर सरोज साहू, प्रतीक बेहरा भी उपस्थित रहेंगे,जो सिंगिंग के विजेता डिसाइड करेंगे।

 


...
...
...
...
...
...
...
...