खेल post authorJournalist खबरीलाल Wednesday ,February 14,2024

Varun Chakravarthy का चौंकाने वाला खुलासा:

post

 वरुण
चक्रवर्ती  मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर जाने गए. 2021
के टी-20 वर्ल्डकप में उनका टीम में चयन हुआ था लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर
पाए थे. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से वरुण चक्रवर्ती भारतीय क्रिकेट से
दूर हो गए हैं. हालांकि आईपीएल के केकेआर   के लिए उन्होंने
अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है.
अब वरुण चक्रवर्ती  ने टीम में वापसी न होने और टीम से बाहर किए जाने को
लेकर कुछ बातें की है जो सुर्खियां बटोर रही है. CricXtasy के साथ इंटरव्यू में वरुण ने खुलासा किया है कि टीम से बाहर किए जाने के पीछे उनके लिए फैलाई गई फर्जी खबर थी .

टीम
से बाहर किए जाने को लेकर वरुण  ने कहा कि, "यह बहुत कठिन था क्योंकि
 वर्ल्ड कप ख़त्म होने के ठीक बाद, मुझे टीम से बाहर होना पड़ा था. मुझे
हल्की चोट लगीं थी.  यह कोई बड़ी चोट नहीं थी, यह बहुत छोटी चोट थी. मुझे
ट्रैक पर वापस आने में बस दो या तीन हफ्ते लगे लेकिन उसके बाद, मुझे किनारे
कर दिया गया और लोग यही बहाना बनाते रहे कि मैं घायल हूं, लेकिन दूसरी ओर,
मैं उस दौरान घायल नहीं हुआ था.. मुझे नहीं पता, कि किसने ऐसी अफवाह मेरे
लिए फैलाई कि मैं चोटिल हूं.  जिससे मैं टीम में वापसी न कर पाऊं. लेकिन
जीवन ऐसा ही है..ये अनुचित है. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. "

इसके साथ- साथ वरुण ने इंटरव्यू में आगे कहा, "यह मेरे लिए काफी मुश्किल
भरा समय था. मानसिक रूप से यह मेरे लिए थकाने वाला था. क्योंकि जिस तरह से
मुझे टीम से हटाया गया उसके कारण मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थी.
मैं खुद को साबित करना चाहता था. मैं हताश हो गया था. अब मैंने अपनी
गेंदबाजी में काफी बदलाव किए हैं जिसका असर मुझे देखने को मिला है. मैं
पहले से ज्यादा बेहतर हो गया हूं. अभी मुझे पूरा भरोसा है कि मैं फिर से
वापस कर पाउंगा, अभी मैं सही रास्ते पर चल रहा हूं."

बता दें कि
वरुण आखिरी बार नवंबर 2021 में भारत के लिए खेले थे और तब से उन्हें तीनों
प्रारूपों में से किसी में भी शामिल नहीं किया गया है. स्पिनर ने स्वीकार
किया कि "वह पहले  भारत के रंग में रंगने के लिए काफी बेताब रहा करते थे
लेकिन अब मैंने इसकी उम्मीद करना छोड़ दिया है और जो अभी हो रहा है उसको
लेकर ही मैं आगे बढ़ रहा हूं." थे लेकिन अब उन्हें कोई उम्मीद नहीं है."


 वरुण
चक्रवर्ती  मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर जाने गए. 2021
के टी-20 वर्ल्डकप में उनका टीम में चयन हुआ था लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर
पाए थे. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से वरुण चक्रवर्ती भारतीय क्रिकेट से
दूर हो गए हैं. हालांकि आईपीएल के केकेआर   के लिए उन्होंने
अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है.
अब वरुण चक्रवर्ती  ने टीम में वापसी न होने और टीम से बाहर किए जाने को
लेकर कुछ बातें की है जो सुर्खियां बटोर रही है. CricXtasy के साथ इंटरव्यू में वरुण ने खुलासा किया है कि टीम से बाहर किए जाने के पीछे उनके लिए फैलाई गई फर्जी खबर थी .

टीम
से बाहर किए जाने को लेकर वरुण  ने कहा कि, "यह बहुत कठिन था क्योंकि
 वर्ल्ड कप ख़त्म होने के ठीक बाद, मुझे टीम से बाहर होना पड़ा था. मुझे
हल्की चोट लगीं थी.  यह कोई बड़ी चोट नहीं थी, यह बहुत छोटी चोट थी. मुझे
ट्रैक पर वापस आने में बस दो या तीन हफ्ते लगे लेकिन उसके बाद, मुझे किनारे
कर दिया गया और लोग यही बहाना बनाते रहे कि मैं घायल हूं, लेकिन दूसरी ओर,
मैं उस दौरान घायल नहीं हुआ था.. मुझे नहीं पता, कि किसने ऐसी अफवाह मेरे
लिए फैलाई कि मैं चोटिल हूं.  जिससे मैं टीम में वापसी न कर पाऊं. लेकिन
जीवन ऐसा ही है..ये अनुचित है. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. "

इसके साथ- साथ वरुण ने इंटरव्यू में आगे कहा, "यह मेरे लिए काफी मुश्किल
भरा समय था. मानसिक रूप से यह मेरे लिए थकाने वाला था. क्योंकि जिस तरह से
मुझे टीम से हटाया गया उसके कारण मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थी.
मैं खुद को साबित करना चाहता था. मैं हताश हो गया था. अब मैंने अपनी
गेंदबाजी में काफी बदलाव किए हैं जिसका असर मुझे देखने को मिला है. मैं
पहले से ज्यादा बेहतर हो गया हूं. अभी मुझे पूरा भरोसा है कि मैं फिर से
वापस कर पाउंगा, अभी मैं सही रास्ते पर चल रहा हूं."

बता दें कि
वरुण आखिरी बार नवंबर 2021 में भारत के लिए खेले थे और तब से उन्हें तीनों
प्रारूपों में से किसी में भी शामिल नहीं किया गया है. स्पिनर ने स्वीकार
किया कि "वह पहले  भारत के रंग में रंगने के लिए काफी बेताब रहा करते थे
लेकिन अब मैंने इसकी उम्मीद करना छोड़ दिया है और जो अभी हो रहा है उसको
लेकर ही मैं आगे बढ़ रहा हूं." थे लेकिन अब उन्हें कोई उम्मीद नहीं है."


...
...
...
...
...
...
...
...