महिला व्यापार मेला 2 मार्च से, महिला सम्मान भी :

post

रायपुर ।  घर से काम करने वाली कामकाजी महिलाओं को
प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टार न्यूज़ व जैन इवेंट ने
संयुक्त रूप से महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी रायपुर में दो दिवसीय अवसर ,
महिला व्यापार मेला का आयोजन किया है। सभी वर्ग की महिलाएं इस व्यापार मेले
में अपना स्टॉल लगा सकती हैं। लाइव फूड के साथ ही घर से बना नाश्ता ,
अचार, पापड़ मुंगोडी,खिचिया रेडी टू ईट प्रीमिक्स, मुखवास के साथ ही
आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गारमेंट्स जिसमें   साड़ियां ,सूट ,कुर्तियां
,दुपट्टे कई सारे आइटम शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह है की अवसर यानी
अपॉर्चुनिटी महिलाओं को प्रदान करने के लिए वह उन्हें आर्थिक रूप से
स्वावलंबी बनाने का या प्रयास पहले भी छत्तीसगढ़ स्टार न्यूज़ व जैन इवेंट
ने किया है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में पूर्व में भी महिला
व्यापार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया और यह
ट्रेड फेयर बहुत ही सफल रहा था। 

महिला व्यापार मेले के साथ ही
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं का
सम्मान समारोह के साथ ही समाज सेवा व्यापार में उत्कृष्ट काम करने वाले
पुरुषों का भी सम्मान समारोह यहां आयोजित किया गया है। श्री राम उत्सव के
अंतर्गत प्रभु राम की ड्राइंग पेंटिंग प्रदर्शनी भी आपको देखने को मिलेगी। 3
मार्च को महाराष्ट्र मंडल के पार्किंग क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के
कलाकारों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म से
संबंधित कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। यह जानकारी श्वेता जैन ने प्रदान
की और सभी वर्ग के लोगों को अवसर महिला ट्रेड फेयर में शामिल होने की अपील
की। दो और तीन मार्च को दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक विविध
कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें सभी लोग निशुल्क भाग ले सकते हैं और
प्रवेश कर सकते हैं।


रायपुर ।  घर से काम करने वाली कामकाजी महिलाओं को
प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टार न्यूज़ व जैन इवेंट ने
संयुक्त रूप से महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी रायपुर में दो दिवसीय अवसर ,
महिला व्यापार मेला का आयोजन किया है। सभी वर्ग की महिलाएं इस व्यापार मेले
में अपना स्टॉल लगा सकती हैं। लाइव फूड के साथ ही घर से बना नाश्ता ,
अचार, पापड़ मुंगोडी,खिचिया रेडी टू ईट प्रीमिक्स, मुखवास के साथ ही
आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गारमेंट्स जिसमें   साड़ियां ,सूट ,कुर्तियां
,दुपट्टे कई सारे आइटम शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह है की अवसर यानी
अपॉर्चुनिटी महिलाओं को प्रदान करने के लिए वह उन्हें आर्थिक रूप से
स्वावलंबी बनाने का या प्रयास पहले भी छत्तीसगढ़ स्टार न्यूज़ व जैन इवेंट
ने किया है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में पूर्व में भी महिला
व्यापार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया और यह
ट्रेड फेयर बहुत ही सफल रहा था। 

महिला व्यापार मेले के साथ ही
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं का
सम्मान समारोह के साथ ही समाज सेवा व्यापार में उत्कृष्ट काम करने वाले
पुरुषों का भी सम्मान समारोह यहां आयोजित किया गया है। श्री राम उत्सव के
अंतर्गत प्रभु राम की ड्राइंग पेंटिंग प्रदर्शनी भी आपको देखने को मिलेगी। 3
मार्च को महाराष्ट्र मंडल के पार्किंग क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के
कलाकारों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म से
संबंधित कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। यह जानकारी श्वेता जैन ने प्रदान
की और सभी वर्ग के लोगों को अवसर महिला ट्रेड फेयर में शामिल होने की अपील
की। दो और तीन मार्च को दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक विविध
कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें सभी लोग निशुल्क भाग ले सकते हैं और
प्रवेश कर सकते हैं।


...
...
...
...
...
...
...
...