गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे रहे थे. सिगर की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की खबर दी है.
स्टेटमेंट में लिखा है- 'बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन की जानकारी देते हुए दुखी हैं. पंकज किस बीमारी से जूझ रहे थे इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.'
पंकज उधास गजल गायिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम थे. उन्हें 'चिट्ठी आई है' गजल से शोहरत मिली. यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'नाम' में शामिल थी. पंकज ने कई गजलों को अपनी आवाज दी जिनमें 'ये दिल्लगी', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'चले तो कट ही जाएगा' और 'तेरे बिन' शामिल है।
गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे रहे थे. सिगर की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की खबर दी है.
स्टेटमेंट में लिखा है- 'बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन की जानकारी देते हुए दुखी हैं. पंकज किस बीमारी से जूझ रहे थे इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.'
पंकज उधास गजल गायिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम थे. उन्हें 'चिट्ठी आई है' गजल से शोहरत मिली. यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'नाम' में शामिल थी. पंकज ने कई गजलों को अपनी आवाज दी जिनमें 'ये दिल्लगी', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'चले तो कट ही जाएगा' और 'तेरे बिन' शामिल है।