नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य
रहाणे मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई
में मुंबई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. मुंबई ने क्वाटर
फाइनल मुकाबले में तुषार देशपांडे, तनुश कोटियन
और हार्दिक तमोरे के शतक के दम पर बड़ौदा को जीत के लिए 606 रनों का पहाड़
सा स्कोर दिया था. हालांकि, मैच ड्रा पर समाप्त हुई क्योंकि आखिरी दिन
बड़ौरा दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई. मुंबई ने
पहली पारी में बढ़त हासिल की थी और इसके चलते वो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल
में पहुंचने में सफल हुई ही. भले ही मुंबई सेमीफाइनल में पहुंच गई है,
लेकिन उसके लिए परेशानी कम नहीं हुई है क्योंकि टीम के कप्तान अजिंक्य
रहाणे इस पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से विफल रहे हैं. लॉर्ड्स में शतक जड़
चुका यह भारतीय बल्लेबाज इस पूरे सीजन रनों के लिए तरस गया है.
अजिंक्य
रहाणे ने मौजूदा टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं और इस दौरान उनका
सर्वाधिक स्कोर 56 नाबाद है. यानि यह बल्लेबाज सिर्फ एक मौके पर ही
अर्द्धशतक लगाने में सफल हुआ है. इस टूर्नामेंट में तीन मैको ऐसे हैं जब यब
बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाया. अजिंक्य रहाणे ने आंध्र के खिलाफ
खेले सीजन के पहले मैच में 0 रन बनाए थे. इसके बाद केरल के खिलाफ सीजन के
अपने दूसरे मैच में 0-16 रनों की पारी खेली थी. रहाणे ने उत्तर प्रदेश के
खिलाफ पहली पारी में 8 तो दूसरी पारी में 9 रन बनाए. रहाणे ने छत्तीसगढ़ के
खिलाफ पहली पारी में 1 रन बना पाए. दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 56 रन
बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने असम के खिलाफ 22 रन बनाए, जबकि बड़ौदा के
खिलाफ क्वाटर फाइनल में वो 3 और 0 रन ही बना पाए. रहाणे के नाम इस सीजन में
10 पारियों में सिर्फ 115 रन ही आए हैं.
भारतीय टीम साल 2022 में
वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी और इस दौरे के बाद रहाणे को टीम इंडिया से
ड्राप कर दिया गया था, लेकिन अय्यर के चोटिल होने और आईपीएल 2023 में
शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम में
मौका दिया गया. हालांकि, वो इसे भुनाने में सफल हुए जिसके बाद उनकी टीम में
फिर वापसी हुई. लेकिन वो एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप हुए और टीम
इंडिया से अपनी जगह गंवा बैठे.
बता दें, अजिंक्य रहाणे ने भारत के
लिए खेले 85 टेस्ट में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. इस दौरान
उन्होंने 12 शतक और 26 अर्द्धशतक जड़े हैं. रहाणे ने वनडे में 2962 रन बनाए
हैं. वनडे में रहाणे के नाम 3 शतक है. जबकि टी 20 अंतरराष्ट्रीय में यह
बल्लेबाज 20 मैचों में 375 रन बनाने में सफल हुआ है. इस दौरान उन्होंने एक
अर्द्धशतक जड़ा है. रहाणे के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 शतक हैं और
56 अर्द्धशतक है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13126 रन बनाए हैं.
जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 6475 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 10 शतक
है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य
रहाणे मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई
में मुंबई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. मुंबई ने क्वाटर
फाइनल मुकाबले में तुषार देशपांडे, तनुश कोटियन
और हार्दिक तमोरे के शतक के दम पर बड़ौदा को जीत के लिए 606 रनों का पहाड़
सा स्कोर दिया था. हालांकि, मैच ड्रा पर समाप्त हुई क्योंकि आखिरी दिन
बड़ौरा दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई. मुंबई ने
पहली पारी में बढ़त हासिल की थी और इसके चलते वो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल
में पहुंचने में सफल हुई ही. भले ही मुंबई सेमीफाइनल में पहुंच गई है,
लेकिन उसके लिए परेशानी कम नहीं हुई है क्योंकि टीम के कप्तान अजिंक्य
रहाणे इस पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से विफल रहे हैं. लॉर्ड्स में शतक जड़
चुका यह भारतीय बल्लेबाज इस पूरे सीजन रनों के लिए तरस गया है.
अजिंक्य
रहाणे ने मौजूदा टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं और इस दौरान उनका
सर्वाधिक स्कोर 56 नाबाद है. यानि यह बल्लेबाज सिर्फ एक मौके पर ही
अर्द्धशतक लगाने में सफल हुआ है. इस टूर्नामेंट में तीन मैको ऐसे हैं जब यब
बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाया. अजिंक्य रहाणे ने आंध्र के खिलाफ
खेले सीजन के पहले मैच में 0 रन बनाए थे. इसके बाद केरल के खिलाफ सीजन के
अपने दूसरे मैच में 0-16 रनों की पारी खेली थी. रहाणे ने उत्तर प्रदेश के
खिलाफ पहली पारी में 8 तो दूसरी पारी में 9 रन बनाए. रहाणे ने छत्तीसगढ़ के
खिलाफ पहली पारी में 1 रन बना पाए. दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 56 रन
बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने असम के खिलाफ 22 रन बनाए, जबकि बड़ौदा के
खिलाफ क्वाटर फाइनल में वो 3 और 0 रन ही बना पाए. रहाणे के नाम इस सीजन में
10 पारियों में सिर्फ 115 रन ही आए हैं.
भारतीय टीम साल 2022 में
वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी और इस दौरे के बाद रहाणे को टीम इंडिया से
ड्राप कर दिया गया था, लेकिन अय्यर के चोटिल होने और आईपीएल 2023 में
शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम में
मौका दिया गया. हालांकि, वो इसे भुनाने में सफल हुए जिसके बाद उनकी टीम में
फिर वापसी हुई. लेकिन वो एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप हुए और टीम
इंडिया से अपनी जगह गंवा बैठे.
बता दें, अजिंक्य रहाणे ने भारत के
लिए खेले 85 टेस्ट में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. इस दौरान
उन्होंने 12 शतक और 26 अर्द्धशतक जड़े हैं. रहाणे ने वनडे में 2962 रन बनाए
हैं. वनडे में रहाणे के नाम 3 शतक है. जबकि टी 20 अंतरराष्ट्रीय में यह
बल्लेबाज 20 मैचों में 375 रन बनाने में सफल हुआ है. इस दौरान उन्होंने एक
अर्द्धशतक जड़ा है. रहाणे के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 शतक हैं और
56 अर्द्धशतक है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13126 रन बनाए हैं.
जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 6475 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 10 शतक
है.