35 पौवा देशी शराब के साथ मोनू गिरफ्तार:

post

रायपुर । अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रायपुर पुलिस की
कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में थाना टिकरापारा पुलिस ने थाना क्षेत्र
के हल्का तालाब पार मठपुरैना के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से 35 कुल पौवा
देशी शराब बरामद कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

दरअसल
17 मार्च को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हल्का तालाब
पार मठपुरैना के पास एक व्यक्ति अपने पास एक सफेद रंग के थैला में देशी
प्लेन मदिरा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश
देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की
तस्दीक कर आरोपी को अवैध देशी मदिरा के साथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस
पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा
उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित
कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनीष साहू उर्फ मोनू साहू
पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना थाना
टिकरापारा रायपुर का निवासी बताया। उसके पास रखी सफेद रंग की थैली की तलाशी
लेने पर 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई। आरोपी को अवैध देशी मदिरा
6.120 लीटर कीमती 2720/रु के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना
टिकरापारा में आबकारी एक्ट के तहत लगातार अपराध क्रमांक 217/24, धारा 34(2)
आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
मनीष साहू उर्फ मोनू साहू पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर

कार्रवाई
में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, प्रधान आरक्षक
दानेश्वर कुमार साहू, आरक्षक अश्वन साहू, रविन्द्र राजपूत, की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।


रायपुर । अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रायपुर पुलिस की
कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में थाना टिकरापारा पुलिस ने थाना क्षेत्र
के हल्का तालाब पार मठपुरैना के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से 35 कुल पौवा
देशी शराब बरामद कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

दरअसल
17 मार्च को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हल्का तालाब
पार मठपुरैना के पास एक व्यक्ति अपने पास एक सफेद रंग के थैला में देशी
प्लेन मदिरा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश
देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की
तस्दीक कर आरोपी को अवैध देशी मदिरा के साथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस
पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा
उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित
कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनीष साहू उर्फ मोनू साहू
पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना थाना
टिकरापारा रायपुर का निवासी बताया। उसके पास रखी सफेद रंग की थैली की तलाशी
लेने पर 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई। आरोपी को अवैध देशी मदिरा
6.120 लीटर कीमती 2720/रु के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना
टिकरापारा में आबकारी एक्ट के तहत लगातार अपराध क्रमांक 217/24, धारा 34(2)
आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
मनीष साहू उर्फ मोनू साहू पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर

कार्रवाई
में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, प्रधान आरक्षक
दानेश्वर कुमार साहू, आरक्षक अश्वन साहू, रविन्द्र राजपूत, की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!