चुनाव आयोग को सी-विजिल एप से मिलीं 79 हजार शिकायतें:

post

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप को आचार संहिता का
उल्लंघन को चिन्हित करने के लिए एक प्रभावशाली उपकरण बताया है। उन्होंने
कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से इस एप के माध्यम से 79,000 से अधिक
शिकायतें मिलीं है। आयोग ने आगे बताया कि 99 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का
समाधान कर दिया गया है । उनमें से 89 प्रतिशत का समाधान 100 मिनट में किया
गया है।

आयोग ने बताया कि 58,500 शिकायतें अवैध बैनर होर्डिंग्स को
लेकर दर्ज की गई थी, जबकि 1,400 शिकायतें पैसे, उपहार बांटने और शराब
वितरित करने के संबंध में थे। वहीं तीन प्रतिशत शिकायतें संपत्ति को नष्ट
करने को लेकर थी। डराने-धमकाने की 535 शिकायतों में से 529 का समाधान हो
चुका है। एक हजार शिकायतें निषिद्ध अवधि के बाद प्रचार करने से संबंधित थी।



बता
दें कि 16 मार्च को सात चरण के चुनाव की घोषणा की गई थी और मतदान 19
अप्रैल से शुरू होगा, जो कि एक जून तक चलेगा। नतीजे चार जून को जारी
होंगे। 

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप को आचार संहिता का
उल्लंघन को चिन्हित करने के लिए एक प्रभावशाली उपकरण बताया है। उन्होंने
कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से इस एप के माध्यम से 79,000 से अधिक
शिकायतें मिलीं है। आयोग ने आगे बताया कि 99 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का
समाधान कर दिया गया है । उनमें से 89 प्रतिशत का समाधान 100 मिनट में किया
गया है।

आयोग ने बताया कि 58,500 शिकायतें अवैध बैनर होर्डिंग्स को
लेकर दर्ज की गई थी, जबकि 1,400 शिकायतें पैसे, उपहार बांटने और शराब
वितरित करने के संबंध में थे। वहीं तीन प्रतिशत शिकायतें संपत्ति को नष्ट
करने को लेकर थी। डराने-धमकाने की 535 शिकायतों में से 529 का समाधान हो
चुका है। एक हजार शिकायतें निषिद्ध अवधि के बाद प्रचार करने से संबंधित थी।



बता
दें कि 16 मार्च को सात चरण के चुनाव की घोषणा की गई थी और मतदान 19
अप्रैल से शुरू होगा, जो कि एक जून तक चलेगा। नतीजे चार जून को जारी
होंगे। 

शयद आपको भी ये अच्छा लगे!