बास्केटबॉल राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर महासमुंद में:

post

महासमुंद  । बास्केटबॉल खेल में जिले के खिलाड़ियों को आगे
बढ़ाने, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो, खेल
अकादमी में प्रवेश कर कामयाबी हासिल करने के उद्देश्य से जिले के खिलाड़ी
नियमित अभ्यास करते हुए उपलब्धियां हासिल कर रहें हैं। विदित हो कि जिले
में इस साल राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया, जिससे जिले के खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने और राष्ट्रीय
प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला। जिले के खिलाड़ियों में आशीष
शर्मा, आदित्य पटेल, सिद्धार्थ चंद्राकर, अभिषेक अंबिलकर, दिव्या रंगारी,
स्वाति यादव, सुभाष मंडल, लालू सोनवानी, कुलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय व
यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं।

राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका
बास्केटबॉल प्रतियोगिता अगस्त 2023 पांडिचेरी में महासमुंद से दिव्या
रंगारी व स्वाति यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मिनी
स्टेडियम महासमुंद में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण साल भर सुबह-शाम
दिया जाता हैं तथा जिला प्रशासन तथा खेल विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल
प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता हैं। जिले से बास्केटबॉल खेल व अन्य
खेलों में रुचि रखने वाले नागरिक, माता पिता अपने बच्चों को सुबह शाम
अभ्यास करने के लिए शामिल करा सकते हैं। खिलाड़ियों के खेल कौशल में विकास,
बेहतर प्रदर्शन हेतु जिले में राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का
आयोजन किया गया हैं, जिसमें विभिन्न जिलों से चयनित होकर छत्तीसगढ़ टीम के
12 बालक शामिल हुए हैं जो 38 वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता का
आयोजन पांडिचेरी में 9 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया है में शामिल
होंगे, जिसके लिए  छत्तीसगढ़ बालक टीम का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का
आयोजन खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद के मार्गदर्शन व सहयोग से महासमुंद
जिला बास्केटबॉल संघ और छत्तीसगढ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के द्वारा 27 मार्च
से 06 अप्रैल तक महासमुंद में आयोजित किया गया है।

छत्तीसगढ़ यूथ
बास्केटबाल राष्ट्रीय टीम के सदस्य में अभिषेक पाठक, हिमांशु पनघरे, हर्ष
गहलोत, प्रथमेश द्विवेदी साई सेंटर राजनंदगांव, शरद पाढ़िया, अनुज सिंह,
राहुल कोरी, फैजान अली, आदर्श सिंह बीएसपी दुर्ग, शिवम वर्मा रायपुर, पारस
सिंह कोरबा, विक्की बघेल अंबिकापुर सरगुजा शामिल हैं। टीम के प्रशिक्षक
शिवम दुबे व सहायक प्रशिक्षक विशाल सिंह शामिल हैं। जिले के कलेक्टर श्री
प्रभात मलिक आज मिनी स्टेडियम महासमुंद में छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय
टीम के खिलाड़ियों ने अपना परिचय दिया व अपने खेल कौशल का प्रर्दशन किया स।
श्री प्रभात मलिक द्वारा खिलाड़ियों के आवास, भोजन की जानकारी लेकर
खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, रेख राज शर्मा,
हिरेंद्र साहू व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को खेल में आगे
बढ़ाने व राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को सफ़ल बनाने में मार्गदर्शक व सहयोगी
खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, संतोष सोनी,
किरण महाडिक, जिला बास्केटबाल संघ अध्यक्ष नूरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर,
पूरन साहू, विवेक मंडल, शुभम तिवारी, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर,
तारिणी साहू इत्यादि का सहयोग मिल रहा हैं।


महासमुंद  । बास्केटबॉल खेल में जिले के खिलाड़ियों को आगे
बढ़ाने, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो, खेल
अकादमी में प्रवेश कर कामयाबी हासिल करने के उद्देश्य से जिले के खिलाड़ी
नियमित अभ्यास करते हुए उपलब्धियां हासिल कर रहें हैं। विदित हो कि जिले
में इस साल राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया, जिससे जिले के खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने और राष्ट्रीय
प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला। जिले के खिलाड़ियों में आशीष
शर्मा, आदित्य पटेल, सिद्धार्थ चंद्राकर, अभिषेक अंबिलकर, दिव्या रंगारी,
स्वाति यादव, सुभाष मंडल, लालू सोनवानी, कुलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय व
यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं।

राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका
बास्केटबॉल प्रतियोगिता अगस्त 2023 पांडिचेरी में महासमुंद से दिव्या
रंगारी व स्वाति यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मिनी
स्टेडियम महासमुंद में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण साल भर सुबह-शाम
दिया जाता हैं तथा जिला प्रशासन तथा खेल विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल
प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता हैं। जिले से बास्केटबॉल खेल व अन्य
खेलों में रुचि रखने वाले नागरिक, माता पिता अपने बच्चों को सुबह शाम
अभ्यास करने के लिए शामिल करा सकते हैं। खिलाड़ियों के खेल कौशल में विकास,
बेहतर प्रदर्शन हेतु जिले में राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का
आयोजन किया गया हैं, जिसमें विभिन्न जिलों से चयनित होकर छत्तीसगढ़ टीम के
12 बालक शामिल हुए हैं जो 38 वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता का
आयोजन पांडिचेरी में 9 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया है में शामिल
होंगे, जिसके लिए  छत्तीसगढ़ बालक टीम का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का
आयोजन खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद के मार्गदर्शन व सहयोग से महासमुंद
जिला बास्केटबॉल संघ और छत्तीसगढ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के द्वारा 27 मार्च
से 06 अप्रैल तक महासमुंद में आयोजित किया गया है।

छत्तीसगढ़ यूथ
बास्केटबाल राष्ट्रीय टीम के सदस्य में अभिषेक पाठक, हिमांशु पनघरे, हर्ष
गहलोत, प्रथमेश द्विवेदी साई सेंटर राजनंदगांव, शरद पाढ़िया, अनुज सिंह,
राहुल कोरी, फैजान अली, आदर्श सिंह बीएसपी दुर्ग, शिवम वर्मा रायपुर, पारस
सिंह कोरबा, विक्की बघेल अंबिकापुर सरगुजा शामिल हैं। टीम के प्रशिक्षक
शिवम दुबे व सहायक प्रशिक्षक विशाल सिंह शामिल हैं। जिले के कलेक्टर श्री
प्रभात मलिक आज मिनी स्टेडियम महासमुंद में छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय
टीम के खिलाड़ियों ने अपना परिचय दिया व अपने खेल कौशल का प्रर्दशन किया स।
श्री प्रभात मलिक द्वारा खिलाड़ियों के आवास, भोजन की जानकारी लेकर
खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, रेख राज शर्मा,
हिरेंद्र साहू व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को खेल में आगे
बढ़ाने व राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को सफ़ल बनाने में मार्गदर्शक व सहयोगी
खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, संतोष सोनी,
किरण महाडिक, जिला बास्केटबाल संघ अध्यक्ष नूरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर,
पूरन साहू, विवेक मंडल, शुभम तिवारी, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर,
तारिणी साहू इत्यादि का सहयोग मिल रहा हैं।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!