Bilaspur :: राज बिल्डर्स कोनी ने की धोखाधड़ी, FIR हुआ दर्ज...:

post

बिलासपुर। राज बिल्डर्स के मैनेजर सूरज जायसवाल, सौरभ शुक्ला एवम मालिक / संचालक धीरेन्द्र पाण्डे पर एक महिला ने 8 लाख 95 हजार की धोखाघड़ी की शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

महिला के अनुसार बिल्डर ने उसे प्लॉट दिखाकर पैसे ले लिए लेकिन आज 03 सालो से उन्हे रजिस्ट्री के लिए घुमाया जा रहा है। न प्लॉट की रजिस्ट्री करा रहे है न उनका पैसा वापस कर रहे है । पीड़ित महिला ने बताए कि जिस प्लॉट के नाम पर उनसे पैसा लिया गया है जानकारी लेने पर पता चला है कि वह प्लॉट उनका है ही नही।

जब उन्हें आभास हुआ कि वे धोखाधड़ी की शिकार हुई है तो उन्होंने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई । लेकिन बिल्डर को जब इस शिकायत की जानकारी हुई है तो वह पीड़ित महिला एवम उनके परिवार वालो को शिकायत वापस लेने के लिए फोन पर धमकाना शुरू कर दिए।

महिला ने बताया कि बिल्डर के बार बार रजिस्ट्री के डेट्स देने पर मेरे पति झारखंड, राची से छुट्टी लेकर बार बार बिलासपुर आते रहे । बार बार छूटी लेकर आने के कारण उनकी नौकरी भी आज चली गई, वो मानसिक रूप से वे इतने परेशान हो गए कि उन्हें आईसीसीयू में भर्ती तक करना पड़ गया था। वही आज उनके परिवार की कंडीशन यह हो है कि अपने दो बच्चों के स्कूल के फीस तक भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। थक हार कर आज वह अपने परिवार सहित मीडिया के सामने आ कर अपना दर्द बयां कर रही है।

महिला के पति समरेश गोप ने बताया कि राज बिल्डर्स कोनी के सूरज जायसवाल, सौरभ शुक्ला, धीरेन्द्र पाण्डे ने ग्राम सेन्दरी मे स्थित भूमि खसरा नंबर 326/2 रकबा 2.06 एकड़ में से क्षेत्रफल- 900 वर्गफीट जमीन की राशि – 12,15,000/-रूपये बारह लाख पन्द्रह हजार रूपया में सौदा पक्का कर दिनांक-08 जुलाई 2021 को एक इकरारनामा किया था।और बतौर बयाना राशि- 1,01,000/- रूपये एक लाख एक हजार रूपये दिनांक- 05/07/2021 को चैक क्रमांक- 107016, जो भारतीय स्टेट बैंक रांची एवं राशि – 2,64,000 /- रूपये दो लाख चौसठ हजार रूपये दिनांक- 17/08/2021 को चैक क्रमांक- 107017, भारतीय स्टेट बैंक राँची झारखण्ड तथा इसके अलावा राशि- 3,20,000/- रूपये तीन लाख बीस हजार रूपये नगद दिनांक- 16/05/2023 को प्राप्त किया ।

उक्त दोनों चैक को अनावेदक गण सूरज जायसवाल एवं सौरभ शुक्ला ने घर भारतीय नगर मे आकर लिये थे तथा नगदी रकम को अपने ऑफिस कोनी में जमीन दिखाने के नाम पर प्राप्त किये। तथा दिनांक- 19/07/2023 को 2,10,000/- रूपये अपने कोनी स्थित ऑफिस मे बुलाकर प्राप्त किया था। कुल 8,95,000/-रूपये अभी तक हम दे चुके है। उक्त भूमि वर्तमान में मौजा ग्राम सैन्दरी खसरा नंबर – 326/2 जिसका रकबा 0.0080 हे./0.02 एकड़, दीपक, संतोषी, सुनीता, पिंकी, पुष्पा पिता गली राम, तेरस बाई पति वलीराम, रंजीत, बलवंत पिता इतवारी के नाम पर दर्ज है।


बिलासपुर। राज बिल्डर्स के मैनेजर सूरज जायसवाल, सौरभ शुक्ला एवम मालिक / संचालक धीरेन्द्र पाण्डे पर एक महिला ने 8 लाख 95 हजार की धोखाघड़ी की शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

महिला के अनुसार बिल्डर ने उसे प्लॉट दिखाकर पैसे ले लिए लेकिन आज 03 सालो से उन्हे रजिस्ट्री के लिए घुमाया जा रहा है। न प्लॉट की रजिस्ट्री करा रहे है न उनका पैसा वापस कर रहे है । पीड़ित महिला ने बताए कि जिस प्लॉट के नाम पर उनसे पैसा लिया गया है जानकारी लेने पर पता चला है कि वह प्लॉट उनका है ही नही।

जब उन्हें आभास हुआ कि वे धोखाधड़ी की शिकार हुई है तो उन्होंने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई । लेकिन बिल्डर को जब इस शिकायत की जानकारी हुई है तो वह पीड़ित महिला एवम उनके परिवार वालो को शिकायत वापस लेने के लिए फोन पर धमकाना शुरू कर दिए।

महिला ने बताया कि बिल्डर के बार बार रजिस्ट्री के डेट्स देने पर मेरे पति झारखंड, राची से छुट्टी लेकर बार बार बिलासपुर आते रहे । बार बार छूटी लेकर आने के कारण उनकी नौकरी भी आज चली गई, वो मानसिक रूप से वे इतने परेशान हो गए कि उन्हें आईसीसीयू में भर्ती तक करना पड़ गया था। वही आज उनके परिवार की कंडीशन यह हो है कि अपने दो बच्चों के स्कूल के फीस तक भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। थक हार कर आज वह अपने परिवार सहित मीडिया के सामने आ कर अपना दर्द बयां कर रही है।

महिला के पति समरेश गोप ने बताया कि राज बिल्डर्स कोनी के सूरज जायसवाल, सौरभ शुक्ला, धीरेन्द्र पाण्डे ने ग्राम सेन्दरी मे स्थित भूमि खसरा नंबर 326/2 रकबा 2.06 एकड़ में से क्षेत्रफल- 900 वर्गफीट जमीन की राशि – 12,15,000/-रूपये बारह लाख पन्द्रह हजार रूपया में सौदा पक्का कर दिनांक-08 जुलाई 2021 को एक इकरारनामा किया था।और बतौर बयाना राशि- 1,01,000/- रूपये एक लाख एक हजार रूपये दिनांक- 05/07/2021 को चैक क्रमांक- 107016, जो भारतीय स्टेट बैंक रांची एवं राशि – 2,64,000 /- रूपये दो लाख चौसठ हजार रूपये दिनांक- 17/08/2021 को चैक क्रमांक- 107017, भारतीय स्टेट बैंक राँची झारखण्ड तथा इसके अलावा राशि- 3,20,000/- रूपये तीन लाख बीस हजार रूपये नगद दिनांक- 16/05/2023 को प्राप्त किया ।

उक्त दोनों चैक को अनावेदक गण सूरज जायसवाल एवं सौरभ शुक्ला ने घर भारतीय नगर मे आकर लिये थे तथा नगदी रकम को अपने ऑफिस कोनी में जमीन दिखाने के नाम पर प्राप्त किये। तथा दिनांक- 19/07/2023 को 2,10,000/- रूपये अपने कोनी स्थित ऑफिस मे बुलाकर प्राप्त किया था। कुल 8,95,000/-रूपये अभी तक हम दे चुके है। उक्त भूमि वर्तमान में मौजा ग्राम सैन्दरी खसरा नंबर – 326/2 जिसका रकबा 0.0080 हे./0.02 एकड़, दीपक, संतोषी, सुनीता, पिंकी, पुष्पा पिता गली राम, तेरस बाई पति वलीराम, रंजीत, बलवंत पिता इतवारी के नाम पर दर्ज है।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!