1-मई जन्मदिन विशेष :: सर्वमान्य नेता की लोकसभा चुनाव में जीत की लीड कितनी होगी ? लोगों के मन मे यही है जिज्ञासा...:

post

रायपुर :: रायपुर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सर्वमान्य नेता, 8 बार के लगातार विधायक, जननायक बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. अगर बात करें उनके राजनीतिक सफर की, तो पहली बार वे 1990 के विधानसभा चुनाव में रायपुर शहर से कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वरूपचंद जैन को हराकर विधायक चुने गए. इसके बाद यह सिलसिला लगातार 2023 के विधानसभा चुनाव तक जारी है. 2018 में कांग्रेस की आंधी में रायपुर में बीजेपी का सफाया हो गया. लेकिन कांग्रेस की लहर में भी बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी परम्परागत सीट रायपुर दक्षिण से रिकॉर्ड 67000 हजार वोटों की मार्जिन से जीते थे।

अब बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन लोगों में वह जीतेंगे कि नहीं इस सवाल से ज्यादा इसकी चर्चा हो रही है कि जननायक बृजमोहन अग्रवाल की लीड कितनी होगी ? उनके समर्थकों का कहना है कि रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल नवसारी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, साथ ही उनके समर्थक, उनके निकट के लोग यह कयास लगा रहे हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। कोई कह रहा है जीत की लीड 6 से 8 लाख होगी या उससे ऊपर।

जब से बृजमोहन को रायपुर लोकसभा हेतु प्रत्याशी बनाया गया है तबसे उनकी टीम और वे स्वयं अपने लोकसभा अंतर्गत एक एक गांव, कस्बा, शहर जा रहे हैं और मैन टू मैन जनसम्पर्क कर रहे हैं। उनकी टीम लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही है और मोदी गारंटी की बात, केंद्रीय योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे हैं।

आज के समय मे चुनाव भी किसी रण से कम नहीं है। हर पल समीकरण के अनुसार कार्य करना पड़ता है। रायपुर के केंद्रीय कार्यालय को छोड़ उनके निजी निवास के आफिस में जोर मंथन चल रहा है। बड़े नेताओं से शुरू कर हर कोई अपना योगदान दे रहे हैं। इस बार का नारा है 400 पार। इस नारे के साथ साथ यह भी जुड़ गया है कि बृजमोहन को लीड कहां से दिलवाया जय। कोई कहता है राजिम, तो कोई कहता है भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण व आदि। लेकिन चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।


रायपुर :: रायपुर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सर्वमान्य नेता, 8 बार के लगातार विधायक, जननायक बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. अगर बात करें उनके राजनीतिक सफर की, तो पहली बार वे 1990 के विधानसभा चुनाव में रायपुर शहर से कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वरूपचंद जैन को हराकर विधायक चुने गए. इसके बाद यह सिलसिला लगातार 2023 के विधानसभा चुनाव तक जारी है. 2018 में कांग्रेस की आंधी में रायपुर में बीजेपी का सफाया हो गया. लेकिन कांग्रेस की लहर में भी बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी परम्परागत सीट रायपुर दक्षिण से रिकॉर्ड 67000 हजार वोटों की मार्जिन से जीते थे।

अब बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन लोगों में वह जीतेंगे कि नहीं इस सवाल से ज्यादा इसकी चर्चा हो रही है कि जननायक बृजमोहन अग्रवाल की लीड कितनी होगी ? उनके समर्थकों का कहना है कि रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल नवसारी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, साथ ही उनके समर्थक, उनके निकट के लोग यह कयास लगा रहे हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। कोई कह रहा है जीत की लीड 6 से 8 लाख होगी या उससे ऊपर।

जब से बृजमोहन को रायपुर लोकसभा हेतु प्रत्याशी बनाया गया है तबसे उनकी टीम और वे स्वयं अपने लोकसभा अंतर्गत एक एक गांव, कस्बा, शहर जा रहे हैं और मैन टू मैन जनसम्पर्क कर रहे हैं। उनकी टीम लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही है और मोदी गारंटी की बात, केंद्रीय योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे हैं।

आज के समय मे चुनाव भी किसी रण से कम नहीं है। हर पल समीकरण के अनुसार कार्य करना पड़ता है। रायपुर के केंद्रीय कार्यालय को छोड़ उनके निजी निवास के आफिस में जोर मंथन चल रहा है। बड़े नेताओं से शुरू कर हर कोई अपना योगदान दे रहे हैं। इस बार का नारा है 400 पार। इस नारे के साथ साथ यह भी जुड़ गया है कि बृजमोहन को लीड कहां से दिलवाया जय। कोई कहता है राजिम, तो कोई कहता है भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण व आदि। लेकिन चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!