Breaking News

Raipur Police :: चोरी व लूट के 08 मामलों आईजीपी अमरेश मिश्रा व एसएसपी संतोष सिंह ने किया खुलासा:

post

रायपुर पुलिस - रायपुर पुलिस की थाना देवेन्द्र नगर, गुढ़ियारी, खरोरा, न्यू राजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसींवा के नकबजनी, चोरी व लूट के 08 मामलों आईजीपी अमरेश मिश्रा व एसएसपी संतोष सिंह ने किया खुलासा।

 03 अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 09 गिरफ्तार। हीरे के आभूषण सहित सोना 470 ग्राम, चांदी 600 ग्राम, नगद रकम लगभग 09 लाख रूपये सहित लगभग 60 लाख रूपये का मशरूका बरामद। वर्ष 2023 के थाना कोतवाली के नकबजनी के केस में फरार आरोपी उडीसा निवासी शातिर नकबजन सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया पर 01 दर्जन से अधिक मुकदमें है दर्ज।

आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया ने चोरी की सोने के जेवरातों को छिपाने हेतु अपने घर में बना रखा था सुरंग। चोरी किए कई लाखों के विदेशी मुद्रा जिसमे पाउंड, डॉलर व थाई बात था को ट्रेन में फेक दिया ताकि विदेशी मुद्रा के पकड़े जाने पर उग्रवादी न समझ लिया जाए। सागर मध्य-प्रदेश से गिरफ्तार पन्ना निवासी शातिर नकबजन संजय चौरसिया उर्फ संजू पर मध्य-प्रदेश के जिला सागर, पन्ना, दमोह, सतना के थानों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी के प्रकरण है दर्ज।

न्यू राजेंद्रनगर के लाविस्टा की चोरी में शामिल माली ने शक न हो, रूटीन दिखने के लिए चोरी का ज्वेलरी दो दिन तक सामने निर्माणाधीन घर में रेत के ढेर में छिपाया। बाद में घर ले गया तो उसकी पत्नी को चोरी का सामान पता चलने पर उसको छोड़ मायके चली गई। हजारों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के विश्लेषण व तकनीकी विश्लेषण, पुराने नकबजनों के तरीका वारदात के आधार पर आरोपियों को किया गया चिन्हित।


रायपुर पुलिस - रायपुर पुलिस की थाना देवेन्द्र नगर, गुढ़ियारी, खरोरा, न्यू राजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसींवा के नकबजनी, चोरी व लूट के 08 मामलों आईजीपी अमरेश मिश्रा व एसएसपी संतोष सिंह ने किया खुलासा।

 03 अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 09 गिरफ्तार। हीरे के आभूषण सहित सोना 470 ग्राम, चांदी 600 ग्राम, नगद रकम लगभग 09 लाख रूपये सहित लगभग 60 लाख रूपये का मशरूका बरामद। वर्ष 2023 के थाना कोतवाली के नकबजनी के केस में फरार आरोपी उडीसा निवासी शातिर नकबजन सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया पर 01 दर्जन से अधिक मुकदमें है दर्ज।

आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया ने चोरी की सोने के जेवरातों को छिपाने हेतु अपने घर में बना रखा था सुरंग। चोरी किए कई लाखों के विदेशी मुद्रा जिसमे पाउंड, डॉलर व थाई बात था को ट्रेन में फेक दिया ताकि विदेशी मुद्रा के पकड़े जाने पर उग्रवादी न समझ लिया जाए। सागर मध्य-प्रदेश से गिरफ्तार पन्ना निवासी शातिर नकबजन संजय चौरसिया उर्फ संजू पर मध्य-प्रदेश के जिला सागर, पन्ना, दमोह, सतना के थानों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी के प्रकरण है दर्ज।

न्यू राजेंद्रनगर के लाविस्टा की चोरी में शामिल माली ने शक न हो, रूटीन दिखने के लिए चोरी का ज्वेलरी दो दिन तक सामने निर्माणाधीन घर में रेत के ढेर में छिपाया। बाद में घर ले गया तो उसकी पत्नी को चोरी का सामान पता चलने पर उसको छोड़ मायके चली गई। हजारों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के विश्लेषण व तकनीकी विश्लेषण, पुराने नकबजनों के तरीका वारदात के आधार पर आरोपियों को किया गया चिन्हित।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...