Raipur :: समाज कल्याण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर पंकज वर्मा की डिग्री असली या नकली ! पंकज वर्मा ने कहा...:

post

Raipur :: समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर कुछ न कुछ आरोप लगते रहे हैं और कुछ अधिकारियों को ईओडब्ल्यू ने पकड़ा था और सूत्रों की माने तो कुछ की जांच भी चल रही है। वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत पंकज वर्मा पर फर्जी डिग्री के आरोप लगे और यह भी मीडिया रिपोर्ट में बात सामने आई कि उन्होंने कोर्स पूरा न कर फर्जी डिग्री हासिल किया है और उस डिग्री के आधार पर समाज कल्याण विभाग में नौकरी हासिल किया।

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर पंकज वर्मा से पत्रकार खबरीलाल ने मोबाइल नंबर 9893533000 पर फ़ोन करके पूछा -

सवाल :: वर्मा जी आप पर जो फर्जी डिग्री का आरोप लगा है उस पर क्या कहना चाहेंगे।

जवाब :: पंकज वर्मा ने कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। इस बात को दो बार दोहराया और बिना शिष्टाचार दिखाए फोन कॉल को कट कर दिया

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वे अब इस मामले को सलटाने हेतु लग गए हैं।  अब देखना ये है कि छग समाज कल्याण विभाग इस बाबत क्या कार्यवाही करती है, एफआईआर दर्ज करवाती है कि नहीं व इत्यादि। अपर संचालक एमएल पांडेय के सेवानिवृत्त होने के बाद पंकज वर्मा ने काफी नाम कमाया।


Raipur :: समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर कुछ न कुछ आरोप लगते रहे हैं और कुछ अधिकारियों को ईओडब्ल्यू ने पकड़ा था और सूत्रों की माने तो कुछ की जांच भी चल रही है। वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत पंकज वर्मा पर फर्जी डिग्री के आरोप लगे और यह भी मीडिया रिपोर्ट में बात सामने आई कि उन्होंने कोर्स पूरा न कर फर्जी डिग्री हासिल किया है और उस डिग्री के आधार पर समाज कल्याण विभाग में नौकरी हासिल किया।

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर पंकज वर्मा से पत्रकार खबरीलाल ने मोबाइल नंबर 9893533000 पर फ़ोन करके पूछा -

सवाल :: वर्मा जी आप पर जो फर्जी डिग्री का आरोप लगा है उस पर क्या कहना चाहेंगे।

जवाब :: पंकज वर्मा ने कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। इस बात को दो बार दोहराया और बिना शिष्टाचार दिखाए फोन कॉल को कट कर दिया

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वे अब इस मामले को सलटाने हेतु लग गए हैं।  अब देखना ये है कि छग समाज कल्याण विभाग इस बाबत क्या कार्यवाही करती है, एफआईआर दर्ज करवाती है कि नहीं व इत्यादि। अपर संचालक एमएल पांडेय के सेवानिवृत्त होने के बाद पंकज वर्मा ने काफी नाम कमाया।


...
...
...
...
...
...
...
...