बड़ी खबर Raipur :: CGPET में वेदांत साहा ने प्रदेश में किया टॉप:

post

26/7/2024/ रायपुर :: आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को छग प्री इंजीनियरिंग टेस्ट का परिणाम जारी हुआ जिसमें  वेदांत कुमार साहा को  समूचे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 12068 विद्यार्थियों ने CGPET में सफल हुए हैं।

वेदांत साहा के पिता रायपुर स्थित नन्दन ग्रुप में चीफ ऑपरेटिंग अफसर के पद पर पदस्थ हैं और वे स्वयं भी बहुत क्वालिफाइड हैं। वेदांत के पिता ने कहा कि वेदांत बचपन से मेघावी विद्यार्थी रहा है। उनकी माताजी ने भी P.HD कर मैट्स यूनिवर्सिटी में पदस्थ है और उनकी दीदी भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। वेदांत के इस सफलता पर टिकरापारा बंगाली समाज ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

वेदांत का सपना है कि वह भविष्य में एन‌आईटी संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश हित मे कार्य करेंगे। वेदांत ने अपने सफलता का श्रेय, माता पिता एवं परमपिता परमेश्वर को दिया है।


26/7/2024/ रायपुर :: आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को छग प्री इंजीनियरिंग टेस्ट का परिणाम जारी हुआ जिसमें  वेदांत कुमार साहा को  समूचे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 12068 विद्यार्थियों ने CGPET में सफल हुए हैं।

वेदांत साहा के पिता रायपुर स्थित नन्दन ग्रुप में चीफ ऑपरेटिंग अफसर के पद पर पदस्थ हैं और वे स्वयं भी बहुत क्वालिफाइड हैं। वेदांत के पिता ने कहा कि वेदांत बचपन से मेघावी विद्यार्थी रहा है। उनकी माताजी ने भी P.HD कर मैट्स यूनिवर्सिटी में पदस्थ है और उनकी दीदी भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। वेदांत के इस सफलता पर टिकरापारा बंगाली समाज ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

वेदांत का सपना है कि वह भविष्य में एन‌आईटी संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश हित मे कार्य करेंगे। वेदांत ने अपने सफलता का श्रेय, माता पिता एवं परमपिता परमेश्वर को दिया है।


...
...
...
...
...
...
...
...