रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन की नई डायरेक्टरी का विमोचन - राजेन्द्र जग्गी:

post


रायपुर। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन की नई डायरेक्टरी का विमोचन आज  किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  अमर परवानी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स व  अश्विनी गर्ग अध्यक्ष: उरला इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन थे। विशेष अतिथी शंकर बजाज  उपाध्यक्ष: छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स थे। अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी एवं उरला एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग  ने एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर किया जा रहे कार्यक्रमो की  सराहना की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की निर्देशिका व्यापार को आगे बढ़ाने में बहुत ही उपयोगी साबित होती है।

 इसके बाद आए हुए संस्था के सदस्यों ने अपना एवं अपने व्यापार का परिचय दिया। उसके पश्चात व्यापार में खाता बही में टेली   की विषेशताओ और नये फ्यूचर के बारे में नितेश अग्रवाल व उमेश   ने बहुत ही अच्छे से जानकारी दी। मंच संचालन कर रहे संस्था के सचिव अनिल दुगड़ ने संस्था के अध्यक्ष  राजेन्द्र जग्गी  को अध्यक्षीय उद्बबोधन हेतु मंच सौंपा। अध्यक्ष  राजेन्द्र जग्गी ने निर्देशिका के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। निर्देशिका में विज्ञापन दाताओं का कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल  के साथ आभार व्यक्त किया एवं विज्ञापन दाताओ को स्मृति   चिन्ह  देकर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए  एसोसिएशन के सचिव अनिल दुग्गड़  ने आए हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त  किया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ,सचिव अनिल दुग्गड, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज जैन,हरसुख पटेल,पवन लूनिया,मनोज  पंजवानी,मंगल शाह ,राजेंद्र खटवानी,शोएब अंसारी,पीयूष जेठवा,गिरीश सिंघवी, हेमंत बैगवानी  कुलदीप जैन,संतोष मिश्रा, रमेश जैन,भाविन भाई,योगेश सोमानी,अजय सिंह राजपुरोहित,विवेक जायसवाल, दीपक खटवानी, प्रवीण कुमार पुरोहित, प्रफुल्ल बाडमेरा ,भूपेंद्र चंद्राकर, अजय जैसवाल, रोहित जायसवाल, निलेश बुद्धभट्टी ,राहुल डागा, दीपक चौधरी, नरेश प्रजापति, नरेश लालवानी, हरदीप सिंह होरा, मितेश सिंघानिया,राजु सोमानी, मनीष दुग्गड, मुकेश जैन ,महेश डोडवानी, के आर चौधरी, नवीन राठी, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, विकास गोकुलानी,  जय चौधरी ,राम शंकर कश्यप,  गीत शाह, मदन राममाली, शशिकांत जैन, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुरेश कुमार डागा, विक्रम सिंह ,सचिन विग, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।



रायपुर। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन की नई डायरेक्टरी का विमोचन आज  किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  अमर परवानी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स व  अश्विनी गर्ग अध्यक्ष: उरला इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन थे। विशेष अतिथी शंकर बजाज  उपाध्यक्ष: छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स थे। अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी एवं उरला एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग  ने एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर किया जा रहे कार्यक्रमो की  सराहना की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की निर्देशिका व्यापार को आगे बढ़ाने में बहुत ही उपयोगी साबित होती है।

 इसके बाद आए हुए संस्था के सदस्यों ने अपना एवं अपने व्यापार का परिचय दिया। उसके पश्चात व्यापार में खाता बही में टेली   की विषेशताओ और नये फ्यूचर के बारे में नितेश अग्रवाल व उमेश   ने बहुत ही अच्छे से जानकारी दी। मंच संचालन कर रहे संस्था के सचिव अनिल दुगड़ ने संस्था के अध्यक्ष  राजेन्द्र जग्गी  को अध्यक्षीय उद्बबोधन हेतु मंच सौंपा। अध्यक्ष  राजेन्द्र जग्गी ने निर्देशिका के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। निर्देशिका में विज्ञापन दाताओं का कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल  के साथ आभार व्यक्त किया एवं विज्ञापन दाताओ को स्मृति   चिन्ह  देकर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए  एसोसिएशन के सचिव अनिल दुग्गड़  ने आए हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त  किया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ,सचिव अनिल दुग्गड, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज जैन,हरसुख पटेल,पवन लूनिया,मनोज  पंजवानी,मंगल शाह ,राजेंद्र खटवानी,शोएब अंसारी,पीयूष जेठवा,गिरीश सिंघवी, हेमंत बैगवानी  कुलदीप जैन,संतोष मिश्रा, रमेश जैन,भाविन भाई,योगेश सोमानी,अजय सिंह राजपुरोहित,विवेक जायसवाल, दीपक खटवानी, प्रवीण कुमार पुरोहित, प्रफुल्ल बाडमेरा ,भूपेंद्र चंद्राकर, अजय जैसवाल, रोहित जायसवाल, निलेश बुद्धभट्टी ,राहुल डागा, दीपक चौधरी, नरेश प्रजापति, नरेश लालवानी, हरदीप सिंह होरा, मितेश सिंघानिया,राजु सोमानी, मनीष दुग्गड, मुकेश जैन ,महेश डोडवानी, के आर चौधरी, नवीन राठी, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, विकास गोकुलानी,  जय चौधरी ,राम शंकर कश्यप,  गीत शाह, मदन राममाली, शशिकांत जैन, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुरेश कुमार डागा, विक्रम सिंह ,सचिन विग, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।


...
...
...
...
...
...
...
...