अपराध post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Monday ,August 05,2024

Raipur Police :: बेटा निकला बाप का कातिल, गिरफ्तार:

post

पिता की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र चंद्रकांत बेहुरा गिरफ्तार। थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित किराये के मकान में मारपीट कर गला दबाकर दिया था अपने पिता की हत्या की घटना को अंजाम। आपसी विवाद बना हत्या का कारण। आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध है पंजीबद्ध।


घटना के बाद से मृतक का पुत्र चंद्रकांत बेहुरा फरार था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संदेह के आधार पर चंद्रकांत बेहुरा की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए, अंततः चंद्रकांत बेहुरा को पकड़ने में सफलता मिली। पूछताछ करने पर चंद्रकांत बेहुरा द्वारा आपस में हुए विवाद को लेकर अपने पिता के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या करना बताया गया। जिस पर आरोपी चंद्रकांत बेहुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. विजय पटेल, टीकम साहू, संतोष सिन्हा, अभिषेक सिंह तथा थाना कबीर नगर से सउनि. शिवलाल रत्नाकर, प्र.आर. गिरधारी कोशले, आर. अविनाश कोसरिया एवं गजेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।











पिता की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र चंद्रकांत बेहुरा गिरफ्तार। थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित किराये के मकान में मारपीट कर गला दबाकर दिया था अपने पिता की हत्या की घटना को अंजाम। आपसी विवाद बना हत्या का कारण। आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध है पंजीबद्ध।


घटना के बाद से मृतक का पुत्र चंद्रकांत बेहुरा फरार था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संदेह के आधार पर चंद्रकांत बेहुरा की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए, अंततः चंद्रकांत बेहुरा को पकड़ने में सफलता मिली। पूछताछ करने पर चंद्रकांत बेहुरा द्वारा आपस में हुए विवाद को लेकर अपने पिता के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या करना बताया गया। जिस पर आरोपी चंद्रकांत बेहुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. विजय पटेल, टीकम साहू, संतोष सिन्हा, अभिषेक सिंह तथा थाना कबीर नगर से सउनि. शिवलाल रत्नाकर, प्र.आर. गिरधारी कोशले, आर. अविनाश कोसरिया एवं गजेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।











...
...
...
...
...
...
...
...