Raipur :: पावर कंपनी की आदर्शिनी महिला मण्डल द्वारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।:

post

इस अवसर पर महिलाओं ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अध्यक्ष श्रीमती कटियार व सह अध्यक्ष श्रीमती मंजुला सिंह द्वारा पौधा रोपण कर उनकी देखभाल करने पर जोर दिया। वहीं पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी वर्षा पटेल, अर्चना चोरनेले, अर्चना बन्छोर, अंशु ओझा व श्रृंखला सोनी ने ली। इस मौके पर नवीन कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सचिव प्रिया चौहान, संयुक्त सचिव वन्दना खंडेलवाल व अमिता जैन, ट्रेजरार प्रवीणा बापट व प्रशांति मूर्ति, सलाहकार अंजलि चन्द्रा व आभा शुक्ला तथा सांस्कृतिक सचिव पूनम विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। कार्यक्रम मे सुषमा सिंह, माधुरी निगम, दीपांजलि भालेराव, अपर्णा भट्ट, शालू पांडे, शोभा सक्सेना, रुपाली श्रीवास्तव नीलम भादे, मधुमिता रॉय आदि उपस्थित थी।


इस अवसर पर महिलाओं ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अध्यक्ष श्रीमती कटियार व सह अध्यक्ष श्रीमती मंजुला सिंह द्वारा पौधा रोपण कर उनकी देखभाल करने पर जोर दिया। वहीं पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी वर्षा पटेल, अर्चना चोरनेले, अर्चना बन्छोर, अंशु ओझा व श्रृंखला सोनी ने ली। इस मौके पर नवीन कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सचिव प्रिया चौहान, संयुक्त सचिव वन्दना खंडेलवाल व अमिता जैन, ट्रेजरार प्रवीणा बापट व प्रशांति मूर्ति, सलाहकार अंजलि चन्द्रा व आभा शुक्ला तथा सांस्कृतिक सचिव पूनम विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। कार्यक्रम मे सुषमा सिंह, माधुरी निगम, दीपांजलि भालेराव, अपर्णा भट्ट, शालू पांडे, शोभा सक्सेना, रुपाली श्रीवास्तव नीलम भादे, मधुमिता रॉय आदि उपस्थित थी।


...
...
...
...
...
...
...
...