कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण कराने दिलाया भरोसा:

post

नारायणपुर । कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी मरकाबेड़ा द्वारा शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला मरकाबेड़ा का नया भवन स्वीकृत कर निर्माण करने, सुरेस सोनी द्वारा जिले के अंतर्गत फेरी करने, रैनबाई मण्डावी एवं नगरवासी गुडरीपारा सिंगोड़ीतराई वार्ड क्रमांक 05 द्वारा घर के सामने अवैध कब्जा का निराकरण नहीं होने के संबंध में, सरपंच एवं ग्रामवासी दुग्गाबेंगाल द्वारा रोड बनाने, श्री रजमन नुरेटी एवं अन्य 12 ग्राम हतलानारा द्वारा हतलानार में बिजली पोल एवं कनेक्शन लगवाने, हतलानार स्कूल को पुनः गांव में वापस करने एवं भवन निर्माण कर संचालित करने और ग्राम में रोड स्वीकृत हुआ है इसको बनाने, सरपंच एवं अन्य 11 ग्राम हिरंगई राजपुर द्वारा ग्राम में स्कूल, आंगनबाड़ी भवन और शिक्षक की मांग करने, समस्त ग्रामवासी छोटेसुहनार द्वारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक को हटाने और खेल मैदान की व्यवस्था करने, सरपंच एवं 07 ग्राम धनोरा द्वारा ग्राम पंचायत धनोरा के आश्रित ग्रामों का राजस्व सर्वे कराने और सड़क एवं मूलभूत सुविधा दिलाने, राजकुमारसिंह राठौर और अन्य 21 ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़बेंगाल जर्जर होने के संबंध में, अधीनराम एवं अन्य 13 ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा हाईस्कूल गढ़बेंगाल के प्राचार्य को हटाने एवं समस्त ग्रामवासी बेलगांव द्वारा नारायणपुर से कुकड़ाझोर सड़क मरम्मत कराने तथा समस्त ग्रामवासी उड़ीदगांव द्वारा ग्राम उड़ीदगांव केरापदर से बेनूर पहुंच मार्ग तक 05 किलोमिटर डामरीकरण बीटी सड़क निर्माण कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।


नारायणपुर । कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी मरकाबेड़ा द्वारा शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला मरकाबेड़ा का नया भवन स्वीकृत कर निर्माण करने, सुरेस सोनी द्वारा जिले के अंतर्गत फेरी करने, रैनबाई मण्डावी एवं नगरवासी गुडरीपारा सिंगोड़ीतराई वार्ड क्रमांक 05 द्वारा घर के सामने अवैध कब्जा का निराकरण नहीं होने के संबंध में, सरपंच एवं ग्रामवासी दुग्गाबेंगाल द्वारा रोड बनाने, श्री रजमन नुरेटी एवं अन्य 12 ग्राम हतलानारा द्वारा हतलानार में बिजली पोल एवं कनेक्शन लगवाने, हतलानार स्कूल को पुनः गांव में वापस करने एवं भवन निर्माण कर संचालित करने और ग्राम में रोड स्वीकृत हुआ है इसको बनाने, सरपंच एवं अन्य 11 ग्राम हिरंगई राजपुर द्वारा ग्राम में स्कूल, आंगनबाड़ी भवन और शिक्षक की मांग करने, समस्त ग्रामवासी छोटेसुहनार द्वारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक को हटाने और खेल मैदान की व्यवस्था करने, सरपंच एवं 07 ग्राम धनोरा द्वारा ग्राम पंचायत धनोरा के आश्रित ग्रामों का राजस्व सर्वे कराने और सड़क एवं मूलभूत सुविधा दिलाने, राजकुमारसिंह राठौर और अन्य 21 ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़बेंगाल जर्जर होने के संबंध में, अधीनराम एवं अन्य 13 ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा हाईस्कूल गढ़बेंगाल के प्राचार्य को हटाने एवं समस्त ग्रामवासी बेलगांव द्वारा नारायणपुर से कुकड़ाझोर सड़क मरम्मत कराने तथा समस्त ग्रामवासी उड़ीदगांव द्वारा ग्राम उड़ीदगांव केरापदर से बेनूर पहुंच मार्ग तक 05 किलोमिटर डामरीकरण बीटी सड़क निर्माण कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।


...
...
...
...
...
...
...
...