6 दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार:

post

महासमुंद । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 चोरों से 6 बाइक बरामद की है। दोनों महासमुंद और रायपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ग्राम पारसमणी निवासी हिमसागर दास ने 12 अक्टूबर की शाम दूर्गा पूजा करने गया था। जब वह लौटा तो बाइक गायब थी आसपास खोजबीन की लेकिन बाइक कही नहीं मिली।  पीड़ित ने 13 अक्टूबर को साकरा थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सांकरा पुलिस को 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक में सवार होकर पिथौरा से बसना की ओर जा रहे हैं। 

आरोपियों को पुलिस ने नाकेबंदी कर रोका और मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की। संदेहियों ने किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया। बाइक में पिथौरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी चमन कंवर पिता नित्यानंद कंवर (19), भोजराज बारिहा पिता राजकुमार बारिहा ( 22 ) सवार थे। पुलिस टीम शंका के आधार पर पूछताछ की, आरोपियों ने दशहरा के दिन दुर्गा पंडाल के सामने से बाइक चोरी करना बताया। दोनों आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर साकरा, सरायपाली, तुमगांव और रायपुर से भी बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस दोनों के पास से 6 बाइक बरामद की है।


महासमुंद । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 चोरों से 6 बाइक बरामद की है। दोनों महासमुंद और रायपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ग्राम पारसमणी निवासी हिमसागर दास ने 12 अक्टूबर की शाम दूर्गा पूजा करने गया था। जब वह लौटा तो बाइक गायब थी आसपास खोजबीन की लेकिन बाइक कही नहीं मिली।  पीड़ित ने 13 अक्टूबर को साकरा थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सांकरा पुलिस को 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक में सवार होकर पिथौरा से बसना की ओर जा रहे हैं। 

आरोपियों को पुलिस ने नाकेबंदी कर रोका और मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की। संदेहियों ने किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया। बाइक में पिथौरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी चमन कंवर पिता नित्यानंद कंवर (19), भोजराज बारिहा पिता राजकुमार बारिहा ( 22 ) सवार थे। पुलिस टीम शंका के आधार पर पूछताछ की, आरोपियों ने दशहरा के दिन दुर्गा पंडाल के सामने से बाइक चोरी करना बताया। दोनों आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर साकरा, सरायपाली, तुमगांव और रायपुर से भी बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस दोनों के पास से 6 बाइक बरामद की है।


...
...
...
...
...
...
...
...