मनोहर गौशाला में सजी 2000 किलो फल-सब्जियों की रंगोली:

post

रायपुर । मनोहर गौशाला में 2000 किलो फल-सब्जियों से रंगोली सजाई गई। यह आकर्षक रंगोली गौ भक्त चमन डाकलिया के जन्मदिवस पर गौ माताओं के लिए सजाई गई थी। डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गौ वंशों को विशेष फ्रूट और सलाद की पार्टी दी।

गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि गौ भक्त चमन डाकलिया मनोहर गौशाला की सेवा में सदैव समर्पित रहते हैं। यह विशेष रंगोली खैरागढ़ के ही कलाकारों ने बनाई। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य, मित्र व गौ सेवक मौजूद थे।


रायपुर । मनोहर गौशाला में 2000 किलो फल-सब्जियों से रंगोली सजाई गई। यह आकर्षक रंगोली गौ भक्त चमन डाकलिया के जन्मदिवस पर गौ माताओं के लिए सजाई गई थी। डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गौ वंशों को विशेष फ्रूट और सलाद की पार्टी दी।

गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि गौ भक्त चमन डाकलिया मनोहर गौशाला की सेवा में सदैव समर्पित रहते हैं। यह विशेष रंगोली खैरागढ़ के ही कलाकारों ने बनाई। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य, मित्र व गौ सेवक मौजूद थे।


...
...
...
...
...
...
...
...