निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य में 15 दिसंबर के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा। इसके पहले सभी निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ें और मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिहीन बनाएं, ताकि बाद में किसी प्रकार की आपत्ति न उठे।
मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ में अब नगर निगम और नगर पालिकाओं में महापौर और अध्यक्षों का चुनाव अब प्रत्यक्ष रूप से कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने अध्यादेश का मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे आगामी कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है।
निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य में 15 दिसंबर के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा। इसके पहले सभी निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ें और मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिहीन बनाएं, ताकि बाद में किसी प्रकार की आपत्ति न उठे।
मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ में अब नगर निगम और नगर पालिकाओं में महापौर और अध्यक्षों का चुनाव अब प्रत्यक्ष रूप से कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने अध्यादेश का मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे आगामी कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है।