Raipur Police :: 02 दर्जन से अधिक चोरी को अंजाम देने वाले गैंती गैंग का हुआ पर्दाफाश:

post

लगातार लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी के 02 दर्जन से अधिक प्रकरणों को अंजाम देने वाले गैंती गैंग का हुआ पर्दाफाश। शातिर नकबजन सृजन शर्मा उर्फ स्वराज एवं 02 आरोपी सहित कुल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों को बनाये थे निशाना। आरोपियों द्वारा थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत 25 चोरी के प्रकरणों को दिया गया है अंजाम।

आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर देते थे सभी चोरी की घटनओं को अंजाम। लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की किये थे चोरी। प्रकरण में संलिप्त आरोपी सृजन शर्मा मूलतः बिलासपुर एवं आरोपी उमेश उपाध्याय एवं मोह. सफीक मूलत मुगेली के है निवासी। गैंती गैंग का मुख्य आरोपी एवं योजनाकर्ता है शातिर नकबजन सृजन शर्मा उर्फ स्वराज। आरोपी सृजन शर्मा उर्फ स्वराज के विरूद्ध जिला बिलासपुर में 01 दर्जन से अधिक चोरी/नकबजनी के प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपी रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपी सृजन शर्मा है दोपहिया वाहनों का शौकीन जो चोरी से प्राप्त रकम से बार-बार क्रय-विक्रय करता था दोपहिया वाहनों को। आरोपियों द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को दे देते थे अपने परिचित के माल खपाने वाले सहआरोपियों कों। प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सहआरोपी, चोरी के आरोपियों से प्राप्त सोने चांदी के जेवरात को गलाकर बिक्री करते थे ज्वेलर्स को। आरोपियों द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरातो को फाईनेंस कम्पनियों में गिरवी रखकर प्राप्त करते थे नगदी रकम, फाईनेंस कम्पनियों को नोटिस देकर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही। आरोपी सृजन शर्मा द्वारा जिन व्यक्त्यिों से वाहन क्रय किया गया है उनकी भी पतासाजी की जा कर, की जावेगी अग्रिम कार्यवाही।

आरोपियान जिन-जिन मकान में किराये से निवासरत् थे, उन मकान मालिकों को पुलिस को इस संबंध में सूचना नही देने पर जारी की जा रही है नोटिस। पुलिस द्वारा निर्देशित सुरक्षा इंतजाम की अव्हेलना किये जाने पर संबंधित आवासीय कॉलानियों को भी जारी की जा रह है नोटिस। आरोपियो के निशानदेही पर कब्जे से सोना 316 ग्राम, चांदी 02 किलो 900 ग्राम, घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन, 02 नग दोपहिया वाहन, लाल गैती, पेचकस एवं अन्य आलाजरब किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 35,00,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत की जावेगी कार्यवाही।

प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सहआरोपी एवं ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध संगठित अपराध की धारा 111 एवं 317 बी.एन.एस के तहत की जा रही है कार्यवाही।इस गिरोह का मुव्हमेंट जिला दुर्ग, कोरबा, अम्बिकापुर एवं बिलासपुर में होना पाया गया है।


लगातार लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी के 02 दर्जन से अधिक प्रकरणों को अंजाम देने वाले गैंती गैंग का हुआ पर्दाफाश। शातिर नकबजन सृजन शर्मा उर्फ स्वराज एवं 02 आरोपी सहित कुल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों को बनाये थे निशाना। आरोपियों द्वारा थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत 25 चोरी के प्रकरणों को दिया गया है अंजाम।

आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर देते थे सभी चोरी की घटनओं को अंजाम। लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की किये थे चोरी। प्रकरण में संलिप्त आरोपी सृजन शर्मा मूलतः बिलासपुर एवं आरोपी उमेश उपाध्याय एवं मोह. सफीक मूलत मुगेली के है निवासी। गैंती गैंग का मुख्य आरोपी एवं योजनाकर्ता है शातिर नकबजन सृजन शर्मा उर्फ स्वराज। आरोपी सृजन शर्मा उर्फ स्वराज के विरूद्ध जिला बिलासपुर में 01 दर्जन से अधिक चोरी/नकबजनी के प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपी रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपी सृजन शर्मा है दोपहिया वाहनों का शौकीन जो चोरी से प्राप्त रकम से बार-बार क्रय-विक्रय करता था दोपहिया वाहनों को। आरोपियों द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को दे देते थे अपने परिचित के माल खपाने वाले सहआरोपियों कों। प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सहआरोपी, चोरी के आरोपियों से प्राप्त सोने चांदी के जेवरात को गलाकर बिक्री करते थे ज्वेलर्स को। आरोपियों द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरातो को फाईनेंस कम्पनियों में गिरवी रखकर प्राप्त करते थे नगदी रकम, फाईनेंस कम्पनियों को नोटिस देकर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही। आरोपी सृजन शर्मा द्वारा जिन व्यक्त्यिों से वाहन क्रय किया गया है उनकी भी पतासाजी की जा कर, की जावेगी अग्रिम कार्यवाही।

आरोपियान जिन-जिन मकान में किराये से निवासरत् थे, उन मकान मालिकों को पुलिस को इस संबंध में सूचना नही देने पर जारी की जा रही है नोटिस। पुलिस द्वारा निर्देशित सुरक्षा इंतजाम की अव्हेलना किये जाने पर संबंधित आवासीय कॉलानियों को भी जारी की जा रह है नोटिस। आरोपियो के निशानदेही पर कब्जे से सोना 316 ग्राम, चांदी 02 किलो 900 ग्राम, घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन, 02 नग दोपहिया वाहन, लाल गैती, पेचकस एवं अन्य आलाजरब किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 35,00,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत की जावेगी कार्यवाही।

प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सहआरोपी एवं ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध संगठित अपराध की धारा 111 एवं 317 बी.एन.एस के तहत की जा रही है कार्यवाही।इस गिरोह का मुव्हमेंट जिला दुर्ग, कोरबा, अम्बिकापुर एवं बिलासपुर में होना पाया गया है।


...
...
...
...
...
...
...
...