संतरे के छिलके फेंके नहीं, घर महकाने से लेकर चमकाने में करें इस्तेमाल:

post

विटामिन सी की कमी पूरी करनी है और इम्यूनिटी बूस्ट करनी है
तो संतरे तो जरूर खाते होगें। अक्सर लोग संतरे के छिलके को फेंक देते हैं।
वहीं कुछ इस छिलके को सुखाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप
इन फ्रेश छिलकों को कभी ना फेंके। ये घर महकाने के लिए बेस्ट रूम फ्रेशनर
हैं। चलिए जानें कैसे संतरे के छिलके से बन सकता है रूम फ्रेशनर।

संतरे के छिलके से बनाएं रूम फ्रेशनर

संतरे
को जब भी खाने के लिए छीलते हैं तो कमर में बहुत रिफ्रेशिंग सी महक फैल
जाती है। आप इन फ्रेश छिलकों को किसी शैसे पाउच में भरकर कमरे में टांग
दें। जिससे धीरे-धीरे इसकी महक कमरे में फैलती रहे।

छिलके को उबालकर रख लें

छिलके
को पानी में डालें। साथ में लौंग और एक टुकड़ा दालचीनी का डालकर उबालें।
इसके उबलने से ही घर में महक फैलने लगती है। आप इस मिक्सचर को किसी स्प्रे
बोतल में भरकर रख दें। और जब जरूरत हो तो कमरे में स्प्रे कर दें। संतरे का
छिलका उबालने से ही कमरे में महक फैल जाती है।

इंडोर प्लांट्स करें साफ

संतरे
के छिलकों से कमरे में रखें प्लांट्स की पत्तियों को साफ करें। ऐसा करने
से ना केवल पत्ते साफ हो जाएंगे बल्कि कमर में संतरे की फ्रेंगरेंस भी
फैलेगी।

लकड़ी की टेबल कर लें साफ

संतरे के छिलके
में विटामिन सी होता है। आप इन छिलकों को लकड़ी की टेबल पर रगड़ें। ऐसा
करने से छिलके में मौजूद ऑयल ना केवल लकड़ी को चिकना और साफ बनाएगा। बल्कि
कमरे में खास ऑरेंज की रिफ्रेशिंग महक भी फैल जाएगी।

संतरे के छिलके से बनाएं कैंडल

संतरे
की महक को थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहते हैं तो संतरे को बीच से कट करके
सारा गूदा निकाल दें। छिलके निकालते समय लास्ट का रेशा छिलके में बाती का
काम करेगा। इसमे तेल डालें और कमरे में जलाकर रख दें।


विटामिन सी की कमी पूरी करनी है और इम्यूनिटी बूस्ट करनी है
तो संतरे तो जरूर खाते होगें। अक्सर लोग संतरे के छिलके को फेंक देते हैं।
वहीं कुछ इस छिलके को सुखाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप
इन फ्रेश छिलकों को कभी ना फेंके। ये घर महकाने के लिए बेस्ट रूम फ्रेशनर
हैं। चलिए जानें कैसे संतरे के छिलके से बन सकता है रूम फ्रेशनर।

संतरे के छिलके से बनाएं रूम फ्रेशनर

संतरे
को जब भी खाने के लिए छीलते हैं तो कमर में बहुत रिफ्रेशिंग सी महक फैल
जाती है। आप इन फ्रेश छिलकों को किसी शैसे पाउच में भरकर कमरे में टांग
दें। जिससे धीरे-धीरे इसकी महक कमरे में फैलती रहे।

छिलके को उबालकर रख लें

छिलके
को पानी में डालें। साथ में लौंग और एक टुकड़ा दालचीनी का डालकर उबालें।
इसके उबलने से ही घर में महक फैलने लगती है। आप इस मिक्सचर को किसी स्प्रे
बोतल में भरकर रख दें। और जब जरूरत हो तो कमरे में स्प्रे कर दें। संतरे का
छिलका उबालने से ही कमरे में महक फैल जाती है।

इंडोर प्लांट्स करें साफ

संतरे
के छिलकों से कमरे में रखें प्लांट्स की पत्तियों को साफ करें। ऐसा करने
से ना केवल पत्ते साफ हो जाएंगे बल्कि कमर में संतरे की फ्रेंगरेंस भी
फैलेगी।

लकड़ी की टेबल कर लें साफ

संतरे के छिलके
में विटामिन सी होता है। आप इन छिलकों को लकड़ी की टेबल पर रगड़ें। ऐसा
करने से छिलके में मौजूद ऑयल ना केवल लकड़ी को चिकना और साफ बनाएगा। बल्कि
कमरे में खास ऑरेंज की रिफ्रेशिंग महक भी फैल जाएगी।

संतरे के छिलके से बनाएं कैंडल

संतरे
की महक को थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहते हैं तो संतरे को बीच से कट करके
सारा गूदा निकाल दें। छिलके निकालते समय लास्ट का रेशा छिलके में बाती का
काम करेगा। इसमे तेल डालें और कमरे में जलाकर रख दें।


...
...
...
...
...
...
...
...