लीड फाउण्डेशन की छठवीं वर्षगांठ निःशुल्क कपड़ा एवं कम्बल वितरण कर मनाई गई:

post


* क्लॉथ बैंक के 6 साल हुए पूरे, 25000 से अधिक लोगों को मदद मिली
* अब नालेज बैंक द्वारा स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क कोचिंग प्रारंभ करेंगे

रायपुर । समाजसेवी संस्था लीड फाउंडेशन ने अपनी स्थापना की छठवीं वर्षगांठ मेकाहारा स्थित प्रांगण में मरीजों और जरूरतमंदों को क्लॉथ बैंक से निःशुल्क कपड़ा एवं कम्बल वितरण कर मनाई । उल्लेखनीय है कि नगर के युवाओं ने ठीक 6 वर्ष पूर्व समाज के विविध क्षेत्रों में नई लीडरशिप तैयार करने समाजसेवा का संकल्प लेते हुए 5 जनवरी 2019 को लीड फाउंडेशन स्थापित किया था । इसके तहत जरूरतमंद लोगों को क्लॉथ बैंक के माध्यम से निःशुल्क कपड़ा वितरण लीड फाउंडेशन का साप्ताहिक कार्यक्रम पिछले 6 वर्षों से बीआर अंबेडकर हॉस्पिटल मेकाहारा में सतत रूप से जारी है । जिससे अब तक लगभग 25000 जरूरतमंदों को कपड़े, कम्बल, साड़ी आदि वितरित किए गए ।   कपड़ा कलेक्शन के लिए शहर के विभिन्न कॉलोनी में क्लॉथ बॉक्स भी स्थापित किए गए है  ।

स्थापना दिवस के अवसर पर अंबेडकर हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीजों और उनके संबंधितों को निशुल्क कपड़ा एवं कम्बल वितरण शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जन चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता के विशेष आतिथ्य में किया जाएगा। इस अवसर पर लीड टीम से साजिद अख्तर, रेखा पांडे, एस जमुना, अब्दुल अज़ीज़, श्रुति ओझा, शुभ्रा ठाकुर, हरीश भाई, पवन सक्सेना, एम एम हैदरी, अज़ीम खान, लक्ष्मण सेन, आकाश सिंह, संकेत ठाकुर आदि उपस्थित हुए ।

निःशुल्क कोचिंग के लिए नालेज बैंक की स्थापना

कपड़ा वितरण के बाद लीड फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए एग्जाम के दौरान और एंट्रेंस एग्जाम में विशेष कोचिंग निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए । इस हेतु अब्दुल अज़ीज़, श्रुति ओझा और राकेश कंवर के संयोजन में 'नॉलेज बैंक' का गठन किया गया है । डॉ राकेश गुप्ता ने लीड फाउंडेशन की गतिविधियों का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि वे मेडिकल नीट एग्जाम के प्रतियोगी विद्यार्थियों के मेंटरशिप में सहयोग करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से लीड फाउंडेशन द्वारा कपड़ा वितरण प्रभावित हुआ तो जरूरतमंद लोगों को फूड बैंक के जरिए सहायता उपलब्ध करवाई गई । उस दौर में प्रवासी श्रमिकों को भोजन और भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई ।

 इसी तरह पर्यावरण जागरूकता लाने के उद्देश्य से क्लाइमेट चेंज के खतरों को आगाह करने वैश्विक संस्था फ्राइडेस फॉर फ्यूचर के साथ मिलकर लगातार रैली, प्रदर्शन किए गए । समाज के प्रत्येक आयाम में सक्षम नेतृत्व को उभारने के उद्देश्य से दिल्ली की संस्था इंडियन स्कूल फॉर डेमोक्रेसी के साथ संवाद, परिचर्चा आदि का आयोजन किया गया ।
 



* क्लॉथ बैंक के 6 साल हुए पूरे, 25000 से अधिक लोगों को मदद मिली
* अब नालेज बैंक द्वारा स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क कोचिंग प्रारंभ करेंगे

रायपुर । समाजसेवी संस्था लीड फाउंडेशन ने अपनी स्थापना की छठवीं वर्षगांठ मेकाहारा स्थित प्रांगण में मरीजों और जरूरतमंदों को क्लॉथ बैंक से निःशुल्क कपड़ा एवं कम्बल वितरण कर मनाई । उल्लेखनीय है कि नगर के युवाओं ने ठीक 6 वर्ष पूर्व समाज के विविध क्षेत्रों में नई लीडरशिप तैयार करने समाजसेवा का संकल्प लेते हुए 5 जनवरी 2019 को लीड फाउंडेशन स्थापित किया था । इसके तहत जरूरतमंद लोगों को क्लॉथ बैंक के माध्यम से निःशुल्क कपड़ा वितरण लीड फाउंडेशन का साप्ताहिक कार्यक्रम पिछले 6 वर्षों से बीआर अंबेडकर हॉस्पिटल मेकाहारा में सतत रूप से जारी है । जिससे अब तक लगभग 25000 जरूरतमंदों को कपड़े, कम्बल, साड़ी आदि वितरित किए गए ।   कपड़ा कलेक्शन के लिए शहर के विभिन्न कॉलोनी में क्लॉथ बॉक्स भी स्थापित किए गए है  ।

स्थापना दिवस के अवसर पर अंबेडकर हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीजों और उनके संबंधितों को निशुल्क कपड़ा एवं कम्बल वितरण शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जन चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता के विशेष आतिथ्य में किया जाएगा। इस अवसर पर लीड टीम से साजिद अख्तर, रेखा पांडे, एस जमुना, अब्दुल अज़ीज़, श्रुति ओझा, शुभ्रा ठाकुर, हरीश भाई, पवन सक्सेना, एम एम हैदरी, अज़ीम खान, लक्ष्मण सेन, आकाश सिंह, संकेत ठाकुर आदि उपस्थित हुए ।

निःशुल्क कोचिंग के लिए नालेज बैंक की स्थापना

कपड़ा वितरण के बाद लीड फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए एग्जाम के दौरान और एंट्रेंस एग्जाम में विशेष कोचिंग निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए । इस हेतु अब्दुल अज़ीज़, श्रुति ओझा और राकेश कंवर के संयोजन में 'नॉलेज बैंक' का गठन किया गया है । डॉ राकेश गुप्ता ने लीड फाउंडेशन की गतिविधियों का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि वे मेडिकल नीट एग्जाम के प्रतियोगी विद्यार्थियों के मेंटरशिप में सहयोग करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से लीड फाउंडेशन द्वारा कपड़ा वितरण प्रभावित हुआ तो जरूरतमंद लोगों को फूड बैंक के जरिए सहायता उपलब्ध करवाई गई । उस दौर में प्रवासी श्रमिकों को भोजन और भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई ।

 इसी तरह पर्यावरण जागरूकता लाने के उद्देश्य से क्लाइमेट चेंज के खतरों को आगाह करने वैश्विक संस्था फ्राइडेस फॉर फ्यूचर के साथ मिलकर लगातार रैली, प्रदर्शन किए गए । समाज के प्रत्येक आयाम में सक्षम नेतृत्व को उभारने के उद्देश्य से दिल्ली की संस्था इंडियन स्कूल फॉर डेमोक्रेसी के साथ संवाद, परिचर्चा आदि का आयोजन किया गया ।
 


...
...
...
...
...
...
...
...