जगदलपुर । बस्तर की जीवन दायिनी इंद्रावती नदी के किनारे पहाड़ों की तलहटी में बसे 42 घरों वाले कोरली में जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को जलापूर्ति किया जा रहा है। यह गांव प्रकृति की गोद में खेल रहा है चारों ओर पहाड़ हैं और यहां पहुंचने के लिए घाटियों को पार करके जाना पड़ता है। पहले गांव की लगभग 203 की आबादी नदी के पानी से अपनी दैनिक दिनचर्या निर्वहन कर रही थी। यहां के ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय खेती-किसानी और वनोपज संग्रहण करना है, खेत के काम में पुरुषों का हाथ महिलाएं भी बंटाती हैं और घर के कामकाज सहित बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सम्भालती हैं। साथ ही घर के बाहर हैण्डपंप एवं नदी से पानी भरने का कार्य भी ये ही करती थी, जिसके कारण शरीर में थकान एवं स्वभाव में बदलाव आम बात हो गया था।
लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड अंतर्गत कोरली गांव के सरपंच केशवलाल मौर्य बताते हैं कि गांव के लोगों को प्रत्येक कार्य के लिए नदी के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था, बारिश के मौसम में गन्दे पानी के उपयोग से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता था। ग्रामीण बीमार पड़ते थे और ईलाज के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाना कष्टप्रद था। लेकिन अब सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन ने हमारे गांव की तस्वीर बदल दी है। सरकार द्वारा सभी घरों में एक जैसा नल लगा कर एक बराबर सभी को पानी दी जा रही है। जिससे महिलाओं को अपने लिए भी समय मिल जाता है, वे खेती-किसानी में सहयोग करने के साथ ही वनोपज संग्रहण में जुटी रहती हैं। सरपंच मौर्य गांव में पानी की खुशहाली देने हेतु सरकार को धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
हर घर जलापूर्ति जनसरोकार की सार्थक पहल :
खेती-किसानी परिवार से जुड़ी ग्रामीण महिला तुलसी का कहना है कि घर का कोई भी कार्य बिना पानी के नहीं होता है और नदी से पानी भरने के लिए कच्चे रास्ते से जाना पड़ता था। बारिश में चिकनी मिट्टी में पैर फिसल जाते थे बहुत धीरे-धीरे, संभल-संभल कर पानी लाया करते थे किन्तु अब वह दिन यादें बन गई है। चूंकि मेरे घर में सरकार ने नल लगा दिया है, अब हमें घर पर ही शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। जिससे मन और तन दोनों खुश हैं और खेती-किसानी के लिए ज्यादा वक्त मिलता है। तुलसी ने हर घर जलापूर्ति के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए इसे जनसरोकार की दिशा में सार्थक पहल निरूपित किया।
जगदलपुर । बस्तर की जीवन दायिनी इंद्रावती नदी के किनारे पहाड़ों की तलहटी में बसे 42 घरों वाले कोरली में जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को जलापूर्ति किया जा रहा है। यह गांव प्रकृति की गोद में खेल रहा है चारों ओर पहाड़ हैं और यहां पहुंचने के लिए घाटियों को पार करके जाना पड़ता है। पहले गांव की लगभग 203 की आबादी नदी के पानी से अपनी दैनिक दिनचर्या निर्वहन कर रही थी। यहां के ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय खेती-किसानी और वनोपज संग्रहण करना है, खेत के काम में पुरुषों का हाथ महिलाएं भी बंटाती हैं और घर के कामकाज सहित बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सम्भालती हैं। साथ ही घर के बाहर हैण्डपंप एवं नदी से पानी भरने का कार्य भी ये ही करती थी, जिसके कारण शरीर में थकान एवं स्वभाव में बदलाव आम बात हो गया था।
लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड अंतर्गत कोरली गांव के सरपंच केशवलाल मौर्य बताते हैं कि गांव के लोगों को प्रत्येक कार्य के लिए नदी के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था, बारिश के मौसम में गन्दे पानी के उपयोग से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता था। ग्रामीण बीमार पड़ते थे और ईलाज के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाना कष्टप्रद था। लेकिन अब सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन ने हमारे गांव की तस्वीर बदल दी है। सरकार द्वारा सभी घरों में एक जैसा नल लगा कर एक बराबर सभी को पानी दी जा रही है। जिससे महिलाओं को अपने लिए भी समय मिल जाता है, वे खेती-किसानी में सहयोग करने के साथ ही वनोपज संग्रहण में जुटी रहती हैं। सरपंच मौर्य गांव में पानी की खुशहाली देने हेतु सरकार को धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
हर घर जलापूर्ति जनसरोकार की सार्थक पहल :
खेती-किसानी परिवार से जुड़ी ग्रामीण महिला तुलसी का कहना है कि घर का कोई भी कार्य बिना पानी के नहीं होता है और नदी से पानी भरने के लिए कच्चे रास्ते से जाना पड़ता था। बारिश में चिकनी मिट्टी में पैर फिसल जाते थे बहुत धीरे-धीरे, संभल-संभल कर पानी लाया करते थे किन्तु अब वह दिन यादें बन गई है। चूंकि मेरे घर में सरकार ने नल लगा दिया है, अब हमें घर पर ही शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। जिससे मन और तन दोनों खुश हैं और खेती-किसानी के लिए ज्यादा वक्त मिलता है। तुलसी ने हर घर जलापूर्ति के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए इसे जनसरोकार की दिशा में सार्थक पहल निरूपित किया।