नाखून पर दिख रहे ये निशान हैं बढ़े कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, समय रहते कर लें पहचान:

post

शरीर में बढ़े कोलेस्ट्रॉल का आमतौर पर कोई एक लक्षण नहीं दिखता। इसीलिए ये साइंलेंट किलर की तरह होता है और नसों में ब्लॉकेज पैदा करता है। जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा रहता है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर कई बार नाखूनों में ऐसे निशान दिखते हैं। जिन्हें अनदेखा करना सेहत के लिए हार्मफुल हो सकता है।
नाखूनों में दिखे डार्क लाइंस

ये लक्षण हालांकि बहुत कम लोगों में दिखता है लेकिन नाखूनों के नीचे डार्क लाइन बैड कोलेस्ट्रॉल की निशानी हो सकती है। जिसे स्प्लिंटर हीमोरेज कहते है। अमेरिकन एकेडमिक डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक नाखूनों पर इस तरह का निशान बताता है कि हार्ट डिसीज का रिस्क है।
नाखूनों पर निशान

ये स्पिलंटर बोले जाते हैं जो पैर और हाथों के किसी भी नाखूनों में निशान हो सकते हैं। इन निशान का कारण छोटी ब्लड वेसल्स होती हैं जो डैमेज हो जाती है और छोटे खून के धब्बे छोड़ देती हैं जो नाखूनों के ऊपर से दिखते हैं। इन वेसल्स के डैमेज होने का कारण ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का ज्यादा होना होता है। हेल्थलाइन के मुताबिक नाखूनों पर लाल या भूरे रंग की लाइन दिखती है।
नाखून पीले दिखना

बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से नाखूनों का रंग पीला दिखने लगता है। ऐसा ब्लड सर्कुलेशन के ठीक तरीके से नाखूनों तक ना होने की वजह से होता है।
नाखून में लकीरे दिखना

नाखूनों में लंबी सी लकीर दिखाई देना भी बैड कोलेस्ट्रॉल के लक्षण होते हैं। जिसकी वजह से नाखून ठीक तरीके से नहीं बढ़ पाते और टेढ़े-मेढ़े निकलते हैं। खासतौर पर पैरों के अंगूठे में नाखूनों का टेढ़ा मेढ़ा बढ़ना पीएडी डिसीज की वजह से होता है। जिसमे बैड कोलेस्ट्रॉल की वजह से ब्लड का सर्कुलेशन पैरों तक ठीक तरीके से नहीं होता है और नाखूनों की ग्रोथ धीमी हो जाती है।


शरीर में बढ़े कोलेस्ट्रॉल का आमतौर पर कोई एक लक्षण नहीं दिखता। इसीलिए ये साइंलेंट किलर की तरह होता है और नसों में ब्लॉकेज पैदा करता है। जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा रहता है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर कई बार नाखूनों में ऐसे निशान दिखते हैं। जिन्हें अनदेखा करना सेहत के लिए हार्मफुल हो सकता है।
नाखूनों में दिखे डार्क लाइंस

ये लक्षण हालांकि बहुत कम लोगों में दिखता है लेकिन नाखूनों के नीचे डार्क लाइन बैड कोलेस्ट्रॉल की निशानी हो सकती है। जिसे स्प्लिंटर हीमोरेज कहते है। अमेरिकन एकेडमिक डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक नाखूनों पर इस तरह का निशान बताता है कि हार्ट डिसीज का रिस्क है।
नाखूनों पर निशान

ये स्पिलंटर बोले जाते हैं जो पैर और हाथों के किसी भी नाखूनों में निशान हो सकते हैं। इन निशान का कारण छोटी ब्लड वेसल्स होती हैं जो डैमेज हो जाती है और छोटे खून के धब्बे छोड़ देती हैं जो नाखूनों के ऊपर से दिखते हैं। इन वेसल्स के डैमेज होने का कारण ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का ज्यादा होना होता है। हेल्थलाइन के मुताबिक नाखूनों पर लाल या भूरे रंग की लाइन दिखती है।
नाखून पीले दिखना

बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से नाखूनों का रंग पीला दिखने लगता है। ऐसा ब्लड सर्कुलेशन के ठीक तरीके से नाखूनों तक ना होने की वजह से होता है।
नाखून में लकीरे दिखना

नाखूनों में लंबी सी लकीर दिखाई देना भी बैड कोलेस्ट्रॉल के लक्षण होते हैं। जिसकी वजह से नाखून ठीक तरीके से नहीं बढ़ पाते और टेढ़े-मेढ़े निकलते हैं। खासतौर पर पैरों के अंगूठे में नाखूनों का टेढ़ा मेढ़ा बढ़ना पीएडी डिसीज की वजह से होता है। जिसमे बैड कोलेस्ट्रॉल की वजह से ब्लड का सर्कुलेशन पैरों तक ठीक तरीके से नहीं होता है और नाखूनों की ग्रोथ धीमी हो जाती है।


...
...
...
...
...
...
...
...