बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के फैंस के लिए राहत की खबर है. सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम ने एक बयान जारी किया है। बयान में टीम की तरफ से कहा गया है, "सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के सफल सर्जरी के बाद फैंस जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. सैफ अली खान के प्रशंसक उनकी सेहत में सुधार होने और उन्हें जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की दुआ कर रहे हैं. वहीं अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई डीसीपी दीक्षित गेदाम का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि कल रात दो- तीन बजे हमें सूचना मिली कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है.
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हम इस पूर मामले की कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। वहीं, एक्टर की हालत में अब स्थिर है. वो खतरे से बाहर हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर को "छह बार चाकू घोंपा गया है" जिनमें से "दो जख्म गहरे हैं". लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त करीना कपूर अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी। इस बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की गहन जांच की मांग की है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के फैंस के लिए राहत की खबर है. सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम ने एक बयान जारी किया है। बयान में टीम की तरफ से कहा गया है, "सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के सफल सर्जरी के बाद फैंस जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. सैफ अली खान के प्रशंसक उनकी सेहत में सुधार होने और उन्हें जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की दुआ कर रहे हैं. वहीं अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई डीसीपी दीक्षित गेदाम का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि कल रात दो- तीन बजे हमें सूचना मिली कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है.
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हम इस पूर मामले की कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। वहीं, एक्टर की हालत में अब स्थिर है. वो खतरे से बाहर हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर को "छह बार चाकू घोंपा गया है" जिनमें से "दो जख्म गहरे हैं". लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त करीना कपूर अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी। इस बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की गहन जांच की मांग की है।