Breaking News

समुद्र से निकली विचित्र मछली, मुंह में हैं इंसानों जैसे दांत! :

post

यह प्रकृति बहुत अद्भुत है, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियोज भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं हो पाता है. खासकर, तब जब हमारी नजर किसी ऐसे रहस्यमयी जीव-जंतुओं पर पड़ती है, जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा होता है. कई बार समदंर से ऐसे रहस्यमय जीव सामने आते हैं, जो हमें हैरत में डाल देते हैं. इसी कड़ी में एक अजीबोगरीब मछली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके दांत बिल्कुल इंसानों की तरह दिखते हैं. इस तरह की मछली  आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. दरअसल, ब्राजील के पाउला मोरेरा को इंसानी दांतों वाली यह मछली मिली, जिसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसके बाद लोग पता लगाने में जुट गए हैं कि आखिर इस मछली का क्या नाम है.

Viral Images of Fish with Bizarre Human Teeth Found in US: अजीब दांत वाली  मछली की तस्वीर वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @paulamoreiraor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ऐंटीटा ईस में पोर्टो वेल्हो समुद्र तट पर पाया गया. क्या किसी को पता है कि यह किस प्रकार की मछली है? बता दें कि इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं.

Sheepshead Fish Teeth Photo; Fish With Human-like Teeth Caught In United  States Carolina | फोटो स्टोरी: नॉर्थ कैरोलिना में मिली इंसानों जैसे दांत  वाली मछली, 3 फीट तक लम्बे हो जाते हैं

एक यूजर ने लिखा है- ये टूथपिक है, जिसे आर्कोसर्गस प्रोटीओसेफालस  भी कहते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है- इसके दांत तो मुझसे भी बेहतर हैं, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- अगर कोई इसके दांतों को नहीं लेता है तो मैं इसे अपनी सास के लिए ले जाऊंगा.वैसे तो बाजारों में बिकने वाली तमाम मछलियों में इस तरह के दांत नहीं पाए जाते हैं, लेकिन यह मछली अनोखी और बेहद अजीब है. इंसानों जैसे दांतों वाली इस मछली को देखने के बाद कुछ लोग इसके दांतों की डिमांड कर रहे हैं, ताकि इसे किसी इंसान के मुंह में लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने हाथों से मछली के दांत दिखा रही है, जिसे देखकर लोगों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.


यह प्रकृति बहुत अद्भुत है, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियोज भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं हो पाता है. खासकर, तब जब हमारी नजर किसी ऐसे रहस्यमयी जीव-जंतुओं पर पड़ती है, जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा होता है. कई बार समदंर से ऐसे रहस्यमय जीव सामने आते हैं, जो हमें हैरत में डाल देते हैं. इसी कड़ी में एक अजीबोगरीब मछली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके दांत बिल्कुल इंसानों की तरह दिखते हैं. इस तरह की मछली  आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. दरअसल, ब्राजील के पाउला मोरेरा को इंसानी दांतों वाली यह मछली मिली, जिसके बाद उसने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया, जिसके बाद लोग पता लगाने में जुट गए हैं कि आखिर इस मछली का क्या नाम है.

Viral Images of Fish with Bizarre Human Teeth Found in US: अजीब दांत वाली  मछली की तस्वीर वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @paulamoreiraor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ऐंटीटा ईस में पोर्टो वेल्हो समुद्र तट पर पाया गया. क्या किसी को पता है कि यह किस प्रकार की मछली है? बता दें कि इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं.

Sheepshead Fish Teeth Photo; Fish With Human-like Teeth Caught In United  States Carolina | फोटो स्टोरी: नॉर्थ कैरोलिना में मिली इंसानों जैसे दांत  वाली मछली, 3 फीट तक लम्बे हो जाते हैं

एक यूजर ने लिखा है- ये टूथपिक है, जिसे आर्कोसर्गस प्रोटीओसेफालस  भी कहते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है- इसके दांत तो मुझसे भी बेहतर हैं, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- अगर कोई इसके दांतों को नहीं लेता है तो मैं इसे अपनी सास के लिए ले जाऊंगा.वैसे तो बाजारों में बिकने वाली तमाम मछलियों में इस तरह के दांत नहीं पाए जाते हैं, लेकिन यह मछली अनोखी और बेहद अजीब है. इंसानों जैसे दांतों वाली इस मछली को देखने के बाद कुछ लोग इसके दांतों की डिमांड कर रहे हैं, ताकि इसे किसी इंसान के मुंह में लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने हाथों से मछली के दांत दिखा रही है, जिसे देखकर लोगों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.


...
...
...
...
...
...
...
...