खेल post authorJournalist खबरीलाल Thursday ,January 16,2025

सरफराज खान का करियर खा गए गौतम गंभीर! :

post

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जब से
भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है, तब से इस सीरीज के चर्चे ही खत्म
नहीं हो रहे हैं। हर दिन एक लई चीड पता चलती रहती है। इसी बीच अब ये खबर
तेजी से वायरल हो रही है कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत के युवा
खिलाड़ी सरफराज खान के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाकर उनका करियर खत्म कर दिया है।





दरअसल, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब टीम का प्रदर्शन काफी
खराब था, जिसकी वजह से हेड कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में टीम के
खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही ये भी खबरें थी कि कोच और
खिलाड़ियों में अनबन शुरू हो गई है। जिसके बाद अब ये चर्चा है कि गंभीर ने
बताया है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की है। हालांकि अब तक
इसकी आधारीक पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन इस खबर के फैलते ही सोशल मीडिया पर
यूजर्स ने गौतम गंभीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


सोशल मीडिया पर लोग सरफराज खान के पक्ष में उतर आए हैं। एक युजर का कहना
है कि गंभीर ने सरफराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाते लीक की है,
लेकिन अब जो रिव्यू की मीटिंग की बातें लीक हुई है वो क्या गंभीर अब इसके
लिए किसे जिम्मेदार ठहराएंगे। जबकि दूसरे ने कहा कि गौतम गंभीर मनगढंत
कहानी बनाकर सरफराज पर आरोप लगा रहे हैं।

वहीं एक ने लिखा- अंत में आप सबसे कमज़ोर खिलाड़ी को निशाना बनाते हैं,
जिसके पास दावों का खंडन करने और चर्चा बनाने के लिए सही तरह का पीआर नहीं
होता और इससे भी बढ़कर इस खिलाड़ी को पूरे टूर डाउन अंडर में टीम के चयन के
लिए पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया गया। सरफ़राज़ खान के लिए दुख की बात है।

इन सब कमेंट्स के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जब तक गौतम गंभीर टीम
इंडिया के कोच बने रहेंगे, तब तक सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका तो दूर
स्क्वाड में जगह मिलना भी काफी मुश्किल है। सरफराज ने अब तक भारत के लिए 6
टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन फिफ्टी
जड़ी है।


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जब से
भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है, तब से इस सीरीज के चर्चे ही खत्म
नहीं हो रहे हैं। हर दिन एक लई चीड पता चलती रहती है। इसी बीच अब ये खबर
तेजी से वायरल हो रही है कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत के युवा
खिलाड़ी सरफराज खान के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाकर उनका करियर खत्म कर दिया है।





दरअसल, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब टीम का प्रदर्शन काफी
खराब था, जिसकी वजह से हेड कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में टीम के
खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही ये भी खबरें थी कि कोच और
खिलाड़ियों में अनबन शुरू हो गई है। जिसके बाद अब ये चर्चा है कि गंभीर ने
बताया है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की है। हालांकि अब तक
इसकी आधारीक पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन इस खबर के फैलते ही सोशल मीडिया पर
यूजर्स ने गौतम गंभीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


सोशल मीडिया पर लोग सरफराज खान के पक्ष में उतर आए हैं। एक युजर का कहना
है कि गंभीर ने सरफराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाते लीक की है,
लेकिन अब जो रिव्यू की मीटिंग की बातें लीक हुई है वो क्या गंभीर अब इसके
लिए किसे जिम्मेदार ठहराएंगे। जबकि दूसरे ने कहा कि गौतम गंभीर मनगढंत
कहानी बनाकर सरफराज पर आरोप लगा रहे हैं।

वहीं एक ने लिखा- अंत में आप सबसे कमज़ोर खिलाड़ी को निशाना बनाते हैं,
जिसके पास दावों का खंडन करने और चर्चा बनाने के लिए सही तरह का पीआर नहीं
होता और इससे भी बढ़कर इस खिलाड़ी को पूरे टूर डाउन अंडर में टीम के चयन के
लिए पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया गया। सरफ़राज़ खान के लिए दुख की बात है।

इन सब कमेंट्स के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जब तक गौतम गंभीर टीम
इंडिया के कोच बने रहेंगे, तब तक सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका तो दूर
स्क्वाड में जगह मिलना भी काफी मुश्किल है। सरफराज ने अब तक भारत के लिए 6
टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन फिफ्टी
जड़ी है।


...
...
...
...
...
...
...
...