छत्तीसगढ post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Monday ,January 27,2025

छत्तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन खरीदी में हुई गड़बड़ी, ईओडब्ल्यू-एबीबी ने रायपुर, दुर्ग के साथ हरियाणा के पंचकुला में मारा छापा:

post

रायपुर। छत्तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई खरीदी में गड़बड़ी के मामले में ईओडब्ल्यू-एबीबी ने रायपुर, दुर्ग के साथ हरियाणा के पंचकुला के डेढ़ दर्जन ठिकानों में छापामार कार्रवाई की है। इनमें मोक्षित कारपोरेशन के रायपुर स्थित ऑफिस और संचालक शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा के घर, दुर्ग के खंडेलवाल कॉलोनी स्थित घर और पुलगांव स्थित ऑफिस समेत हरियाणा के पंचकूला में दबिश दी गई है। इस कार्रवाई में एक दर्जन एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल है।
यह कार्रवाई पिछली कांग्रेस सरकार में हुई 100 करोड़ से अधिक की दवाओं और उपकरणों की मेडिकल सप्लाई में गड़बड़ी को लेकर की जा रही है। विधानसभा के पिछले सत्र में यह मामला जमकर उठा था तब स्वास्थ्य मंत्री ने ईओडब्लू से जांच का आश्वासन दिया था। यह मामला रीजेंट खरीदी से जुड़ा है और सीजीएमएससी के अफसरों मे सप्लायर से गठजोड़ कर सौ गुना अधिक कीमत पर बेचा था।




रायपुर। छत्तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई खरीदी में गड़बड़ी के मामले में ईओडब्ल्यू-एबीबी ने रायपुर, दुर्ग के साथ हरियाणा के पंचकुला के डेढ़ दर्जन ठिकानों में छापामार कार्रवाई की है। इनमें मोक्षित कारपोरेशन के रायपुर स्थित ऑफिस और संचालक शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा के घर, दुर्ग के खंडेलवाल कॉलोनी स्थित घर और पुलगांव स्थित ऑफिस समेत हरियाणा के पंचकूला में दबिश दी गई है। इस कार्रवाई में एक दर्जन एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल है।
यह कार्रवाई पिछली कांग्रेस सरकार में हुई 100 करोड़ से अधिक की दवाओं और उपकरणों की मेडिकल सप्लाई में गड़बड़ी को लेकर की जा रही है। विधानसभा के पिछले सत्र में यह मामला जमकर उठा था तब स्वास्थ्य मंत्री ने ईओडब्लू से जांच का आश्वासन दिया था। यह मामला रीजेंट खरीदी से जुड़ा है और सीजीएमएससी के अफसरों मे सप्लायर से गठजोड़ कर सौ गुना अधिक कीमत पर बेचा था।




...
...
...
...
...
...
...
...