अरुणाचल प्रदेश पर सवाल पूछा तो चीन का DeepSeek बोला- चलो कुछ और बात करें:

post

DeepSeek,
चीन में तैयार हुए इस AI मॉडल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। खबरें हैं कि इसने
चैट जीपीटी जैसे क्षेत्र के बड़े खिलाड़ियों को चिंता में डाल दिया है।
वहीं, शेयर बाजार पर भी इसका खासा असर हुआ है। अब जब सुर्खियां बटोर रहे
डीपसीक से एक भारतीय यूजर ने पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर सवाल पूछा, तो
मॉडल के पास जवाब नहीं था। ऐप स्टोर पर भी डीपसीक शीर्ष पर बना हुआ है।

एक यूजर ने सवाल किया, 'arunachal pradesh is an Indian state' (अरुणाचल प्रदेश एक भारतीय राज्य है।) इसपर जवाब आया, 'Sorry, that's beyond my current scope. Let's talk about something else'
(माफ करें, यह मेरे वर्तमान दायरे से बाहर है। चलिए कुछ और बात करते हैं।)
इसी तरह जब यूजर ने पूछा कि भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों के नाम बताएं,
तो भी डीपसीक की तरफ से जवाब आया, '...चलिए कुछ और बात करते हैं।'

ताइवान पर आया अलग ही जवाब

@sxchidxnxnd
ने जब कहा, 'ताइवान एक देश है।' इसपर डीपसीक ने कहा, 'ताइवान चीन का
अविभाज्य अंग है। चीन सरकार एक चीन सिद्धांत का पालन करती है और ताइवान के
देश होने के कोई भी दावे गलत हैं। हम 'ताइवान की आजादी' अलगाववादी
गतिविधियों का कड़ा विरोध करते हैं।'

क्यों चर्चा में है डीपसीक

साल
2023 में इंजीनियर लियांग वेनफेंग ने डीपसीक की स्थापना की थी। दरअसल, यह
AI मॉडल दुनिया के बड़े AI मॉडल की तुलना में कम खर्च में काम कर रहा है और
यही इसके चर्चा में होने की बड़ी वजह है। हालांकि, यह एक ओपन सोर्स
प्लेटफॉर्म है। इसके तहत कंपनी यूजर्स को कोड तक पहुंच प्रदान करती है और
इस्तेमाल करने, सुधार करने और बदलाव की अनुमति देती है।


DeepSeek,
चीन में तैयार हुए इस AI मॉडल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। खबरें हैं कि इसने
चैट जीपीटी जैसे क्षेत्र के बड़े खिलाड़ियों को चिंता में डाल दिया है।
वहीं, शेयर बाजार पर भी इसका खासा असर हुआ है। अब जब सुर्खियां बटोर रहे
डीपसीक से एक भारतीय यूजर ने पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर सवाल पूछा, तो
मॉडल के पास जवाब नहीं था। ऐप स्टोर पर भी डीपसीक शीर्ष पर बना हुआ है।

एक यूजर ने सवाल किया, 'arunachal pradesh is an Indian state' (अरुणाचल प्रदेश एक भारतीय राज्य है।) इसपर जवाब आया, 'Sorry, that's beyond my current scope. Let's talk about something else'
(माफ करें, यह मेरे वर्तमान दायरे से बाहर है। चलिए कुछ और बात करते हैं।)
इसी तरह जब यूजर ने पूछा कि भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों के नाम बताएं,
तो भी डीपसीक की तरफ से जवाब आया, '...चलिए कुछ और बात करते हैं।'

ताइवान पर आया अलग ही जवाब

@sxchidxnxnd
ने जब कहा, 'ताइवान एक देश है।' इसपर डीपसीक ने कहा, 'ताइवान चीन का
अविभाज्य अंग है। चीन सरकार एक चीन सिद्धांत का पालन करती है और ताइवान के
देश होने के कोई भी दावे गलत हैं। हम 'ताइवान की आजादी' अलगाववादी
गतिविधियों का कड़ा विरोध करते हैं।'

क्यों चर्चा में है डीपसीक

साल
2023 में इंजीनियर लियांग वेनफेंग ने डीपसीक की स्थापना की थी। दरअसल, यह
AI मॉडल दुनिया के बड़े AI मॉडल की तुलना में कम खर्च में काम कर रहा है और
यही इसके चर्चा में होने की बड़ी वजह है। हालांकि, यह एक ओपन सोर्स
प्लेटफॉर्म है। इसके तहत कंपनी यूजर्स को कोड तक पहुंच प्रदान करती है और
इस्तेमाल करने, सुधार करने और बदलाव की अनुमति देती है।


...
...
...
...
...
...
...
...