बजट 2025 से पहले ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी ने भी लगाई छलांग:

post

 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2025 से पहले आज सोने कीमतों ने इतिहास रच दिया है। सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। दोपहर 12 बजे जारी आईबीजेए के रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 81000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वहीं, चांदी की 91600 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। 23 कैरेट गोल्ड का औसत रेट 80682 रुपये पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 74202 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी चढ़कर 60755 रुपये पर पहुंच गया है।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
दिल्ली में आज सोने की कीमत 83000 के पार

लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली में आज सोने की कीमत 83033 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल 82413 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जयपुर में आज सोने का भाव 83026 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल यहां सोना 82406 रुपये/10 ग्राम के भाव बिक रहा था। लखनऊ में आज सोने का भाव 83049 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चंडीगढ़ में सोने का भाव आज 83042 रुपये है।
2025 में 5260 रुपये महंगा हो चुका है सोना

इस साल अबतक सोना 5260 रुपये महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी भी 5583 रुपये महंगी हुई है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
क्यों बढ़ रहा सोने का भाव

इस बार सोने-चांदी पर इंपोर्ट डयूटी बढ़ने की आशंका है। इस वजह से सोने में खरीदारी बढ़ी है। शादियों के सीजन की वजह से भी डिमांड बढ़ी है। बता दें वित्त मंत्री ने पिछले साल जुलाई के बजट में सोना और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 6 पर्कसेंट र दिया था। यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती थी और 2013 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि आयात शुल्क 10 से नीचे आ गया। इस कटौती के बाद सोने के भाव काफी गिर गए थे।


 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2025 से पहले आज सोने कीमतों ने इतिहास रच दिया है। सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। दोपहर 12 बजे जारी आईबीजेए के रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 81000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वहीं, चांदी की 91600 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। 23 कैरेट गोल्ड का औसत रेट 80682 रुपये पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 74202 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी चढ़कर 60755 रुपये पर पहुंच गया है।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
दिल्ली में आज सोने की कीमत 83000 के पार

लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली में आज सोने की कीमत 83033 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल 82413 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जयपुर में आज सोने का भाव 83026 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल यहां सोना 82406 रुपये/10 ग्राम के भाव बिक रहा था। लखनऊ में आज सोने का भाव 83049 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चंडीगढ़ में सोने का भाव आज 83042 रुपये है।
2025 में 5260 रुपये महंगा हो चुका है सोना

इस साल अबतक सोना 5260 रुपये महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी भी 5583 रुपये महंगी हुई है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
क्यों बढ़ रहा सोने का भाव

इस बार सोने-चांदी पर इंपोर्ट डयूटी बढ़ने की आशंका है। इस वजह से सोने में खरीदारी बढ़ी है। शादियों के सीजन की वजह से भी डिमांड बढ़ी है। बता दें वित्त मंत्री ने पिछले साल जुलाई के बजट में सोना और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 6 पर्कसेंट र दिया था। यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती थी और 2013 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि आयात शुल्क 10 से नीचे आ गया। इस कटौती के बाद सोने के भाव काफी गिर गए थे।


...
...
...
...
...
...
...
...