शाम के समय किसी को भी ना दें ये 6 चीजें, महालक्ष्मी होंगी नाराज और बढ़ेंगी परेशानियां:

post

दान पुण्य करने को शास्त्रों में मोक्ष का द्वारा माना गया है लेकिन अगर दान गलत समय पर किया जाए तो यह आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र में सुख-शांति और समृद्ध जीवन के लिए कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, इन नियमों का पालन करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर तरह की परेशानी दूर रहती है. ज्योतिष के इन नियमों से एक नियम यह भी है कि शाम के समय कुछ चीजों का दान भूलकर भी ना करें और अगर ये चीजें पड़ोसी भी मांगने आएं तो देने से साफ मना कर दें क्योंकि इसका सीधा प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. आइए जानते हैं कि शाम के समय कौन सी चीजें नहीं देनी चाहिए…

शाम के समय ना दें ये चीजें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शाम के समय भूलकर भी किसी को दूध-दही नहीं देना चाहिए क्योंकि दूध-दही का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ शुक्र ग्रह से भी है इसलिए शाम के समय किसी को भी दूध दही नहीं देना चाहिए. अगर पड़ोसी भी आपसे दूध या दही मांगने आए तो उनको देने से साफ मना कर दें, ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है.

शाम के समय ना लगाएं झाड़ू
शाम के समय किसी को भी घर की झाड़ू नहीं देना चाहिए क्योंकि झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. अगर आप किसी को घर की झाड़ू देते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने घर की लक्ष्मी को किसी और को दे रहे हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि शाम के समय किसी को भी घर में झाड़ू भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर का धन बाहर चला जाता है और माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.

शाम के समय ना करें लेन-देन
शाम के समय हमेशा ध्यान रखें कि घर के मेन गेट हमेशा खोलकर रखना चाहिए और धन का लेन देन करने से बचना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय माता लक्ष्मी घर-घर आती हैं लेकिन आप किसी को धन देते हैं तो यह धन देना माता लक्ष्मी को विदा करने समान भी माना जाता है. इसलिए भूलकर भी शाम के समय धन का लेन देन करने से बचना चाहिए.

ऐसा करने से तरक्की में आती है बाधा
शाम के समय भूलकर भी किसी को नमक और सुई नहीं देनी चाहिए. ये घर की महत्वपूर्ण चीजें हैं इसलिए ध्यान रखें कि शाम के समय ये चीजें किसी को ना दें. शाम के समय किसी को नमक और सुई देने से दोनों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका बनी रहती है और घर के सदस्यों की तरक्की नहीं हो पाती. साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि शाम के समय ना सोएं, यह भी आपकी तरक्की में बाधक बन सकता है.

ऐसा करने से गुरु ग्रह होते हैं कमजोर
गुरुवार की शाम को भूलकर भी किसी को हल्दी नहीं देनी चाहिए क्योंकि हल्दी का संबंध देवताओं के गुरु बृहस्पति से है. गुरु ग्रह भाग्य, धन, वैभव, वैवाहिक जीवन आदि के कारक ग्रह हैं और शाम के समय हल्दी देने से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है और धन व वैभव में भी कमी आ जाती है. कुंडली में अगर गुरु की स्थिति मजबूत होती है तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती.

ऐसा करना माना जाता है अशुभ
शाम के समय भूलकर भी किसी को प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. क्योंकि प्याज और लहसुन का संबंध केतु ग्रह से होता है और केतु का संबंध ऊपरी ताकत और जादू टोने से माना जाता है. इसलिए भूलकर भी शाम के समय किसी को भी चाहें वह कितना भी प्रिय हो, उनको प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए.


दान पुण्य करने को शास्त्रों में मोक्ष का द्वारा माना गया है लेकिन अगर दान गलत समय पर किया जाए तो यह आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र में सुख-शांति और समृद्ध जीवन के लिए कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, इन नियमों का पालन करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर तरह की परेशानी दूर रहती है. ज्योतिष के इन नियमों से एक नियम यह भी है कि शाम के समय कुछ चीजों का दान भूलकर भी ना करें और अगर ये चीजें पड़ोसी भी मांगने आएं तो देने से साफ मना कर दें क्योंकि इसका सीधा प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. आइए जानते हैं कि शाम के समय कौन सी चीजें नहीं देनी चाहिए…

शाम के समय ना दें ये चीजें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शाम के समय भूलकर भी किसी को दूध-दही नहीं देना चाहिए क्योंकि दूध-दही का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ शुक्र ग्रह से भी है इसलिए शाम के समय किसी को भी दूध दही नहीं देना चाहिए. अगर पड़ोसी भी आपसे दूध या दही मांगने आए तो उनको देने से साफ मना कर दें, ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है.

शाम के समय ना लगाएं झाड़ू
शाम के समय किसी को भी घर की झाड़ू नहीं देना चाहिए क्योंकि झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. अगर आप किसी को घर की झाड़ू देते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने घर की लक्ष्मी को किसी और को दे रहे हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि शाम के समय किसी को भी घर में झाड़ू भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर का धन बाहर चला जाता है और माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.

शाम के समय ना करें लेन-देन
शाम के समय हमेशा ध्यान रखें कि घर के मेन गेट हमेशा खोलकर रखना चाहिए और धन का लेन देन करने से बचना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय माता लक्ष्मी घर-घर आती हैं लेकिन आप किसी को धन देते हैं तो यह धन देना माता लक्ष्मी को विदा करने समान भी माना जाता है. इसलिए भूलकर भी शाम के समय धन का लेन देन करने से बचना चाहिए.

ऐसा करने से तरक्की में आती है बाधा
शाम के समय भूलकर भी किसी को नमक और सुई नहीं देनी चाहिए. ये घर की महत्वपूर्ण चीजें हैं इसलिए ध्यान रखें कि शाम के समय ये चीजें किसी को ना दें. शाम के समय किसी को नमक और सुई देने से दोनों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका बनी रहती है और घर के सदस्यों की तरक्की नहीं हो पाती. साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि शाम के समय ना सोएं, यह भी आपकी तरक्की में बाधक बन सकता है.

ऐसा करने से गुरु ग्रह होते हैं कमजोर
गुरुवार की शाम को भूलकर भी किसी को हल्दी नहीं देनी चाहिए क्योंकि हल्दी का संबंध देवताओं के गुरु बृहस्पति से है. गुरु ग्रह भाग्य, धन, वैभव, वैवाहिक जीवन आदि के कारक ग्रह हैं और शाम के समय हल्दी देने से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है और धन व वैभव में भी कमी आ जाती है. कुंडली में अगर गुरु की स्थिति मजबूत होती है तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती.

ऐसा करना माना जाता है अशुभ
शाम के समय भूलकर भी किसी को प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. क्योंकि प्याज और लहसुन का संबंध केतु ग्रह से होता है और केतु का संबंध ऊपरी ताकत और जादू टोने से माना जाता है. इसलिए भूलकर भी शाम के समय किसी को भी चाहें वह कितना भी प्रिय हो, उनको प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए.


...
...
...
...
...
...
...
...