मशहूर सिंगर उदित नारायण के एक वीडियो ने कुछ समय पहले इंटरनेट पर जमकर बवाल काटा था. ये वीडियो उनके एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान का था, जहां सिंगर अपनी महिला प्रशंसकों को किस करते नजर आए थे. वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. वहीं, अब इस किसिंग विवाद पर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उदित नारायण का बचाव किया है.
बता दें कि उदित नारायण के किसिंग विवाद पर कुनिका सदानंद ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो आप खाएंगे नहीं क्या उसको. उदित नारायण जी ने किस किया वो ठिक किया, लेकिन गलत जगह पर किया. गाल पर कर देते’. वायरल वीडियो में देखा गया कि सिंगर के साथ सेल्फी लेने आईं महिला प्रशंसकों में से किसी के गालों पर किस करते दिखे तो किसी को लिप किस करते नजर आए थे.कुनिका सदानंद ने आगे कहा कि ‘यह एक पुराना वीडियो था. मुझे लगता है कि यह दो साल पुराना वीडियो है. मैं किसी को दोष नहीं दे रही. लेकिन, अभी लड़की भी तो आई है सामने, आपने आदमी के ऊपर दारोमदार क्यों डाल दिया के तुमने क्यों किस किया?. आपके थाली में लड्डू सजकर आएंगे, तो आप खाएंगे नहीं क्या उसको? यह उचित नहीं है, सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण हैं. आप कह रहे हैं कि उन्होंने किस क्यों किया’?
कुनिका सदानंदने कहा कि ‘स्टेज शो करते वक्त एक अलग किस्म के इमोशन होते हैं. आप बहुत उत्साहित होते हैं, दर्शक आपको बहुत प्यार सम्मान दे रहे होते हैं. आप एक अलग ही आनंद में होते हैं और उन आनंदमय क्षणों में कभी-कभी आप ऐसे डांस स्टेप्स करते हैं, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. मुझे पता है कि महिलाएं मुझे ट्रोल करेंगी. लेकिन आप एक पुरुष को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यह भी तो देखिए कि महिलाएं क्या कर रही थीं?’कुनिका सदानंद के मुताबिक, ‘उस समय, बहुत से लोग आपकी तारीफ कर रहे होते हैं. इसलिए, वो लड़की आई और उन्होंने किस कर दिया. उसे नहीं आना चाहिए था और लड़की ने कोई आपत्ति नहीं जताई. कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें (उदित नारायण) को पद्म भूषण मिलना था, इसलिए विरोधियों ने यह वीडियो जारी कर दिया.’
मशहूर सिंगर उदित नारायण के एक वीडियो ने कुछ समय पहले इंटरनेट पर जमकर बवाल काटा था. ये वीडियो उनके एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान का था, जहां सिंगर अपनी महिला प्रशंसकों को किस करते नजर आए थे. वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. वहीं, अब इस किसिंग विवाद पर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उदित नारायण का बचाव किया है.
बता दें कि उदित नारायण के किसिंग विवाद पर कुनिका सदानंद ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो आप खाएंगे नहीं क्या उसको. उदित नारायण जी ने किस किया वो ठिक किया, लेकिन गलत जगह पर किया. गाल पर कर देते’. वायरल वीडियो में देखा गया कि सिंगर के साथ सेल्फी लेने आईं महिला प्रशंसकों में से किसी के गालों पर किस करते दिखे तो किसी को लिप किस करते नजर आए थे.कुनिका सदानंद ने आगे कहा कि ‘यह एक पुराना वीडियो था. मुझे लगता है कि यह दो साल पुराना वीडियो है. मैं किसी को दोष नहीं दे रही. लेकिन, अभी लड़की भी तो आई है सामने, आपने आदमी के ऊपर दारोमदार क्यों डाल दिया के तुमने क्यों किस किया?. आपके थाली में लड्डू सजकर आएंगे, तो आप खाएंगे नहीं क्या उसको? यह उचित नहीं है, सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण हैं. आप कह रहे हैं कि उन्होंने किस क्यों किया’?
कुनिका सदानंदने कहा कि ‘स्टेज शो करते वक्त एक अलग किस्म के इमोशन होते हैं. आप बहुत उत्साहित होते हैं, दर्शक आपको बहुत प्यार सम्मान दे रहे होते हैं. आप एक अलग ही आनंद में होते हैं और उन आनंदमय क्षणों में कभी-कभी आप ऐसे डांस स्टेप्स करते हैं, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. मुझे पता है कि महिलाएं मुझे ट्रोल करेंगी. लेकिन आप एक पुरुष को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यह भी तो देखिए कि महिलाएं क्या कर रही थीं?’कुनिका सदानंद के मुताबिक, ‘उस समय, बहुत से लोग आपकी तारीफ कर रहे होते हैं. इसलिए, वो लड़की आई और उन्होंने किस कर दिया. उसे नहीं आना चाहिए था और लड़की ने कोई आपत्ति नहीं जताई. कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें (उदित नारायण) को पद्म भूषण मिलना था, इसलिए विरोधियों ने यह वीडियो जारी कर दिया.’