छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में उल्कापिंड जैसी दो वस्तुएं गिरने के बाद अनुसंधान के लिए उनका एक नमूना लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वडवाणी तहसील के खलवत निमगांव गांव में मंगलवार को ये वस्तुएं पाई गईं।
अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उनमें से एक पिंड यहां किसान भीकाजी अंभोरे के घर की टिन की छत को भेदकर अंदर आ गिरा। चट्टान जैसा एक अन्य पिंड पास के खेत में मिला।
छत्रपति संभाजीनगर में एमजीएम के एपीजे अब्दुल कलाम ‘एस्ट्रोस्पेस एंड साइंस सेंटर’ के निदेशक डॉ. श्रीनिवास औंधकर ने कहा, ‘‘तहसील कार्यालय ने हमें निरीक्षण के लिए लिखा। हम मौके पर गए और हमने आगे के अध्ययन के लिए एक नमूना लिया है। पिंड का वजन लगभग 280 ग्राम है।” औंधकर ने कहा कि वे इसको लेकर अध्ययन करेंगे और बीड के जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।
छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में उल्कापिंड जैसी दो वस्तुएं गिरने के बाद अनुसंधान के लिए उनका एक नमूना लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वडवाणी तहसील के खलवत निमगांव गांव में मंगलवार को ये वस्तुएं पाई गईं।
अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उनमें से एक पिंड यहां किसान भीकाजी अंभोरे के घर की टिन की छत को भेदकर अंदर आ गिरा। चट्टान जैसा एक अन्य पिंड पास के खेत में मिला।
छत्रपति संभाजीनगर में एमजीएम के एपीजे अब्दुल कलाम ‘एस्ट्रोस्पेस एंड साइंस सेंटर’ के निदेशक डॉ. श्रीनिवास औंधकर ने कहा, ‘‘तहसील कार्यालय ने हमें निरीक्षण के लिए लिखा। हम मौके पर गए और हमने आगे के अध्ययन के लिए एक नमूना लिया है। पिंड का वजन लगभग 280 ग्राम है।” औंधकर ने कहा कि वे इसको लेकर अध्ययन करेंगे और बीड के जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।