(हो.स. खबरीलाल न्यूज़) - छग के कद्दावर वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आज संसद में अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया वहीं दूसरी ओर रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने भी अपना इस्तीफा विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि बृजमोहन को सांसद बनना रास नहीं आ रहा है और वे दोबारा रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़कर विधानसभा जाने हेतु आतुर हैं। उनके इस निर्णय से उनके मित्रमंडली ने बाल्टी भर भर के भांग बनाई है जिससे कि सभी भांग पीकर मस्तमौला होकर जश्न मना सके। (बुरा न मानो होली है)
(हो.स. खबरीलाल न्यूज़) - छग के कद्दावर वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आज संसद में अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया वहीं दूसरी ओर रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने भी अपना इस्तीफा विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि बृजमोहन को सांसद बनना रास नहीं आ रहा है और वे दोबारा रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़कर विधानसभा जाने हेतु आतुर हैं। उनके इस निर्णय से उनके मित्रमंडली ने बाल्टी भर भर के भांग बनाई है जिससे कि सभी भांग पीकर मस्तमौला होकर जश्न मना सके। (बुरा न मानो होली है)