(हो.स. खबरीलाल न्यूज़) - पूर्व सीएम भुपेश बघेल वर्तमान में पाटन से विधायक हैं साथ ही एआईसीसी ने उन्हें महासचिव बनाकर पंजाब का प्रभार दिया है। इधर ईडी उनके घर तड़के छापे मारने पहुंची जिससे घबराकर भुपेश बघेल ने विधानसभा में होली मिलन समारोह के समय सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के समक्ष नगाड़ा बजाते हुए भाजपा प्रवेश किया। सीएम साय ने उन्हें गुलाल लगाकर विधिवत भाजपा प्रवेश करवाया और इस घटनाक्रम के कारण समूचे कांग्रेस भवन में सन्नाटा छा गया। जो नगाड़े कांग्रेस भवन में बज रहे थे वे भी थम गए।
(बुरा न मानो होली है)
(हो.स. खबरीलाल न्यूज़) - पूर्व सीएम भुपेश बघेल वर्तमान में पाटन से विधायक हैं साथ ही एआईसीसी ने उन्हें महासचिव बनाकर पंजाब का प्रभार दिया है। इधर ईडी उनके घर तड़के छापे मारने पहुंची जिससे घबराकर भुपेश बघेल ने विधानसभा में होली मिलन समारोह के समय सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के समक्ष नगाड़ा बजाते हुए भाजपा प्रवेश किया। सीएम साय ने उन्हें गुलाल लगाकर विधिवत भाजपा प्रवेश करवाया और इस घटनाक्रम के कारण समूचे कांग्रेस भवन में सन्नाटा छा गया। जो नगाड़े कांग्रेस भवन में बज रहे थे वे भी थम गए।
(बुरा न मानो होली है)