Ballodabajar Police :: सौतेली मां एवं सगी चाची ने रची 14 वर्षीय बालक की हत्या की साजिश:

post

ग्राम डोंगरीडीह में घटित हत्याकांड का 48 घंटे में पर्दाफाश।

● मामले में 14 वर्षीय बालक की बेल्ट से गला घोंटकर, कर दी गई हत्या।

● हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 03 अपचारी बालक सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

● बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की दी गई थी सुपारी।

● आरोपियों में मृतक बालक की सौतेली मां एवं सगी चाची मुख्य षड़यंत्र कर्ता

● हत्या करने के बाद आरोपियों द्वारा शव को रेत में दफ़ना दिया गया।

● सौतेले पुत्र के लिए ताने मारने एवं अवैध संबंध होने के शंका पर से परिवार में अनबन बना, हत्या की मुख्य वजह।

दिनांक 01.04.2025 को ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे एक 14 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। कि सूचना पर *थाना लवन का पुलिस बल द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच घटनास्थल निरीक्षण एवं शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। साथ ही एफएसएल की फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। उक्त शव 14 वर्षीय बालक का होना पाया गया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना लवन में दर्ज कराई गई थी। तत्पश्चात शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल निरीक्षण पर मृतक का गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था*, जिस पर थाना लवन पुलिस द्वारा अपराध क्र. 170/2025  धारा 137(2),103(1),238,61(2),3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर मृतक के परिजनों, ग्रामवासियों एवं संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ किया गया।

प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही गोविंदा कोसले, मोगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे एवं 03 अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया गयास जिसमें हत्या के संबंध में यह तथ्य सामने आया कि - ग्राम डोंगरीडीह की मोंगरा बाई धृतलहरे एवं मीना द्वारा मृतक बालक को मारने के लिए ₹50,000 का सुपारी ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंदा कोसले को दिया गया* था एवं मृतक बालक का फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल में भेजा गया। इसके बाद आरोपी गोविंद द्वारा हत्या करने के लिए 03 अपचारी बालकों को योजना में शामिल किया गया। *योजना अनुसार दिनांक 30.03.2025 को रात्रि करीबन 8:00 बजे आरोपियों द्वारा मृतक बालक को बहाना बनाकर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी ले जाया गया, जहां आरोपियों द्वारा बेल्ट से बालक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिया गया। हत्या करने के पश्चात आरोपियों द्वारा मृतक बालक के शव को रेत में छुपा दिया गया। तत्पश्चात सभी आरोपी वहां से भाग गए।*

हत्या का कारण - मृतक बालक के पिता की दो पत्निया है। एक का नाम मीना धृतलहरे एवं दूसरे का नाम दुर्गा धृतलहरे है। मृतक दुर्गा धृतलहरे का पुत्र था। *दुर्गा द्वारा सौतेली मां मीना बाई को मृतक बालक को भी अपने साथ रखने का ताने मारते रहती थी। साथ ही उसका कुछ देखभाल नहीं करने संबंधी बातें बोलकर भी ताने मारती थी, जिससे मीना धृतलहरे आक्रोषित थी। इसके साथ ही आरोपीया मोंगरा धृतलहरे जो कि मृतक की सगी चाची है, उसका भी मृतक परिवार के साथ अवैध संबंध की शंका पर से अनबन चल रहा था। उक्त बातों को लेकर दोनों महिलाओं द्वारा मृतक बालक की हत्या करवाने की योजना बनाई गई, जिसके लिए मोंगरा धृतलहरे के पूर्व परिचित ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंद कोसले से संपर्क कर उसे मृतक बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की सुपारी दिया गया।* कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 03.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों का नाम - 

1. गोविंदा कोसले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन 

2. मोंगरा धृतलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन 

3. मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन 

4. अपचारी बालक 03 नफर


ग्राम डोंगरीडीह में घटित हत्याकांड का 48 घंटे में पर्दाफाश।

● मामले में 14 वर्षीय बालक की बेल्ट से गला घोंटकर, कर दी गई हत्या।

● हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 03 अपचारी बालक सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

● बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की दी गई थी सुपारी।

● आरोपियों में मृतक बालक की सौतेली मां एवं सगी चाची मुख्य षड़यंत्र कर्ता

● हत्या करने के बाद आरोपियों द्वारा शव को रेत में दफ़ना दिया गया।

● सौतेले पुत्र के लिए ताने मारने एवं अवैध संबंध होने के शंका पर से परिवार में अनबन बना, हत्या की मुख्य वजह।

दिनांक 01.04.2025 को ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे एक 14 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। कि सूचना पर *थाना लवन का पुलिस बल द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच घटनास्थल निरीक्षण एवं शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। साथ ही एफएसएल की फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। उक्त शव 14 वर्षीय बालक का होना पाया गया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना लवन में दर्ज कराई गई थी। तत्पश्चात शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल निरीक्षण पर मृतक का गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था*, जिस पर थाना लवन पुलिस द्वारा अपराध क्र. 170/2025  धारा 137(2),103(1),238,61(2),3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर मृतक के परिजनों, ग्रामवासियों एवं संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ किया गया।

प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही गोविंदा कोसले, मोगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे एवं 03 अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया गयास जिसमें हत्या के संबंध में यह तथ्य सामने आया कि - ग्राम डोंगरीडीह की मोंगरा बाई धृतलहरे एवं मीना द्वारा मृतक बालक को मारने के लिए ₹50,000 का सुपारी ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंदा कोसले को दिया गया* था एवं मृतक बालक का फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल में भेजा गया। इसके बाद आरोपी गोविंद द्वारा हत्या करने के लिए 03 अपचारी बालकों को योजना में शामिल किया गया। *योजना अनुसार दिनांक 30.03.2025 को रात्रि करीबन 8:00 बजे आरोपियों द्वारा मृतक बालक को बहाना बनाकर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी ले जाया गया, जहां आरोपियों द्वारा बेल्ट से बालक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिया गया। हत्या करने के पश्चात आरोपियों द्वारा मृतक बालक के शव को रेत में छुपा दिया गया। तत्पश्चात सभी आरोपी वहां से भाग गए।*

हत्या का कारण - मृतक बालक के पिता की दो पत्निया है। एक का नाम मीना धृतलहरे एवं दूसरे का नाम दुर्गा धृतलहरे है। मृतक दुर्गा धृतलहरे का पुत्र था। *दुर्गा द्वारा सौतेली मां मीना बाई को मृतक बालक को भी अपने साथ रखने का ताने मारते रहती थी। साथ ही उसका कुछ देखभाल नहीं करने संबंधी बातें बोलकर भी ताने मारती थी, जिससे मीना धृतलहरे आक्रोषित थी। इसके साथ ही आरोपीया मोंगरा धृतलहरे जो कि मृतक की सगी चाची है, उसका भी मृतक परिवार के साथ अवैध संबंध की शंका पर से अनबन चल रहा था। उक्त बातों को लेकर दोनों महिलाओं द्वारा मृतक बालक की हत्या करवाने की योजना बनाई गई, जिसके लिए मोंगरा धृतलहरे के पूर्व परिचित ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंद कोसले से संपर्क कर उसे मृतक बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की सुपारी दिया गया।* कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 03.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों का नाम - 

1. गोविंदा कोसले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन 

2. मोंगरा धृतलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन 

3. मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन 

4. अपचारी बालक 03 नफर


...
...
...
...
...
...
...
...