हरियाणा को पीएम मोदी की सौगातें, उड़ान से लेकर ऊर्जा तक कई योजनाएं शुरू:

post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 अप्रैल) को डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए एक कमर्शियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम मोदी हरियाणा यात्रा के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया.

“संकल्प की उड़ान’ कार्यक्रम के तहत हिसार-अयोध्या की पहली विमान सेवा को वो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया गया है कि हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट का ऑपरेशन सप्ताह में दो बार किया जाएगा, जबकि जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन फ्लाइट होंगी. प्रधानमंत्री मोदी हिसार हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल की आधारशिला भी रखी.

14.4 KM लंबी रेवाड़ी बाईपास प्रोजेक्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी ने अपने हरियाणा दौरे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आंबेडकर जयंती हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगी. सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा. दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है.’ दिन में मोदी यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे.

पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के जरिए बनाए गए 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट में करीब 1,070 करोड़ रुपए का खर्च आया है.

3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
अधिकारियों का कहना है कि वह हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर अपने पहले कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शहर में पहुंचेंगे. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कैल गांव में 170 एकड़ भूमि पर किया जाएगा और कुल क्षेत्रफल में से 40 एकड़ भूमि पर मुख्य पंडाल और 96 एकड़ भूमि पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यमुनानगर रैली के लिए तमाम जिलों से 10 पुलिस अधीक्षक-रैंक के आईपीएस अधिकारियों, 29 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)-रैंक के एचपीएस अधिकारियों और 75 इंस्पेक्टर सहित 3000 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 अप्रैल) को डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए एक कमर्शियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम मोदी हरियाणा यात्रा के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया.

“संकल्प की उड़ान’ कार्यक्रम के तहत हिसार-अयोध्या की पहली विमान सेवा को वो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया गया है कि हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट का ऑपरेशन सप्ताह में दो बार किया जाएगा, जबकि जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन फ्लाइट होंगी. प्रधानमंत्री मोदी हिसार हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल की आधारशिला भी रखी.

14.4 KM लंबी रेवाड़ी बाईपास प्रोजेक्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी ने अपने हरियाणा दौरे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आंबेडकर जयंती हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगी. सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा. दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है.’ दिन में मोदी यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे.

पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के जरिए बनाए गए 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट में करीब 1,070 करोड़ रुपए का खर्च आया है.

3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
अधिकारियों का कहना है कि वह हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर अपने पहले कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शहर में पहुंचेंगे. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कैल गांव में 170 एकड़ भूमि पर किया जाएगा और कुल क्षेत्रफल में से 40 एकड़ भूमि पर मुख्य पंडाल और 96 एकड़ भूमि पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यमुनानगर रैली के लिए तमाम जिलों से 10 पुलिस अधीक्षक-रैंक के आईपीएस अधिकारियों, 29 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)-रैंक के एचपीएस अधिकारियों और 75 इंस्पेक्टर सहित 3000 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.


...
...
...
...
...
...
...
...