हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी Priyanka Chopra:

post

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास एक बार फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार हैं. फिल्म के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन इस फिल्म का नाम पहले जजमेंट डे रखा गया था. एक्ट्रेस ने अमेजन MGM स्टूडियो के साथ एक नई कॉमेडी फिल्म साइन किया है. इस नए प्रोजेक्ट में वो साल 2017 में आई एक्शन-कॉमेडी बेवॉच  के अपने को-स्टार जैक एफ्रोन के साथ काम करेंगी.

बता दें कि फिल्म में कॉमेडी के दिग्गज माने जाने वाले विल फेरेल (Will Ferrell) और माइकल पेना (Michael Peña) के नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट में रेजिना हॉल, जिमी टैट्रो और बिली आइचनर भी हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडी फिल्म का निर्देशन निकोलस स्टोलर कर रहे हैं, जिन्हें स्क्रिप्ट लिखने का काम भी सौंपा गया है. स्टोलर को फॉरगेटिंग सारा मार्शल और नेबर्स जैसी सफल कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

इस फिल्म का ऐलान खुद प्रियंका चोपड़ा जोनास  ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर किया है. हालांकि, फिल्म में वो किस किरदार में नजर आएंगी, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है.

प्रियंका चोपड़ा जोनास  के वर्कफ्रेंट की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज सिटाडेल भी रिलीज हुई थी, इसके अलावा वह भारतीय सिनेमा में भी वापसी कर चुकी हैं. खबर य भी है कि जल्द ही वो एसएस राजामौली की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू नजर आएंगे.


ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास एक बार फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार हैं. फिल्म के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन इस फिल्म का नाम पहले जजमेंट डे रखा गया था. एक्ट्रेस ने अमेजन MGM स्टूडियो के साथ एक नई कॉमेडी फिल्म साइन किया है. इस नए प्रोजेक्ट में वो साल 2017 में आई एक्शन-कॉमेडी बेवॉच  के अपने को-स्टार जैक एफ्रोन के साथ काम करेंगी.

बता दें कि फिल्म में कॉमेडी के दिग्गज माने जाने वाले विल फेरेल (Will Ferrell) और माइकल पेना (Michael Peña) के नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट में रेजिना हॉल, जिमी टैट्रो और बिली आइचनर भी हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडी फिल्म का निर्देशन निकोलस स्टोलर कर रहे हैं, जिन्हें स्क्रिप्ट लिखने का काम भी सौंपा गया है. स्टोलर को फॉरगेटिंग सारा मार्शल और नेबर्स जैसी सफल कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

इस फिल्म का ऐलान खुद प्रियंका चोपड़ा जोनास  ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर किया है. हालांकि, फिल्म में वो किस किरदार में नजर आएंगी, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है.

प्रियंका चोपड़ा जोनास  के वर्कफ्रेंट की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज सिटाडेल भी रिलीज हुई थी, इसके अलावा वह भारतीय सिनेमा में भी वापसी कर चुकी हैं. खबर य भी है कि जल्द ही वो एसएस राजामौली की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू नजर आएंगे.


...
...
...
...
...
...
...
...