निगम जोन 2 ने नगर निवेश उड़न दस्ता सहित पंडरी मार्ग में सड़क पर किये लगभग 30 सै अधिक अवैध कब्जे हटाए:

post

 रायपुर . नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, उप अभियंता सुश्री अंजलि बारले की उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से राजधानी शहर रायपुर के पंडरी मार्ग पर किये गए लगभग 30 से अधिक अवैध कब्जोँ को हटाकर मार्ग को कब्जामुक्त करवाया.


इसमें लाईन से अवैध ठेलों, गुमटियों, नालियों पर कब्जा जमाकर अवैध पाटे बनाकर लगाई गयी गुमटियों को हटाया गया. सड़क सीमा में अवैध कब्जा जमाकर शेड बनाकर बांस - बल्लियाँ लगाकर व्यवसाय कर रहे कब्जाधारी दुकानदारों को हटाया गया. सड़क सीमा में कब्जा जमाकर रखे गए सामानों को व्यवस्था सुधार हेतु कड़ाई के साथ जब्त कर लिया गया.


 रायपुर . नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, उप अभियंता सुश्री अंजलि बारले की उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से राजधानी शहर रायपुर के पंडरी मार्ग पर किये गए लगभग 30 से अधिक अवैध कब्जोँ को हटाकर मार्ग को कब्जामुक्त करवाया.


इसमें लाईन से अवैध ठेलों, गुमटियों, नालियों पर कब्जा जमाकर अवैध पाटे बनाकर लगाई गयी गुमटियों को हटाया गया. सड़क सीमा में अवैध कब्जा जमाकर शेड बनाकर बांस - बल्लियाँ लगाकर व्यवसाय कर रहे कब्जाधारी दुकानदारों को हटाया गया. सड़क सीमा में कब्जा जमाकर रखे गए सामानों को व्यवस्था सुधार हेतु कड़ाई के साथ जब्त कर लिया गया.


...
...
...
...
...
...
...
...