रायपुर- राजनांदगांव जिले में बीते शुक्रवार को रोपवे की एक ट्राली के अचानक टूट कर गिरने से कई लोग घायल हो गए थे। घायलों में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा भी थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आज भरत वर्मा से मिलने अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने भरत वर्मा से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य प्रगति की जानकारी ली। श्री जायसवाल ने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर उपचार हो एवं उनकी सुविधाओं में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए।
गौरतलब है कि इस हादसे में पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा समेत कुछ लोग डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित प्रसिध्द बम्लेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे, लौटते वक्त ट्रॉली ‘रोपवे’ से अलग होकर गिर गया इससे कई लोग घायल हो गए थे।
रायपुर- राजनांदगांव जिले में बीते शुक्रवार को रोपवे की एक ट्राली के अचानक टूट कर गिरने से कई लोग घायल हो गए थे। घायलों में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा भी थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आज भरत वर्मा से मिलने अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने भरत वर्मा से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य प्रगति की जानकारी ली। श्री जायसवाल ने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर उपचार हो एवं उनकी सुविधाओं में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए।
गौरतलब है कि इस हादसे में पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा समेत कुछ लोग डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित प्रसिध्द बम्लेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे, लौटते वक्त ट्रॉली ‘रोपवे’ से अलग होकर गिर गया इससे कई लोग घायल हो गए थे।