Business : जंग जैसे हालात में IPL 2025 पर मंडराने लगे संकट के बादल, क्या बंद होगा टूर्नामेंट?:

post

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के आसार बढ़ते दिख रहे हैं. ऐसे में IPL पर भी खतरा मंडराने लगा है. भारत में इन दिनों IPL 2025 खेला जा रहा है. BCCI की ये T20 लीग अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है. लेकिन, इसी बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले PoK में किए भारत के एयर स्ट्राइक के बाद टेंशन बढ़ गई है. भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं, जिसका असर IPL पर भी पड़ता दिख सकता है. तो क्या बीच में ही बंद हो जाएगा IPL?


Pok में भारत का एयर स्ट्राइक

भारत ने आधी रात जिस वक्त Pok के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए, उस वक्त IPL 2025 का 56वां मैच खत्म हो चुका था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 3 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले के खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही भारत ने PoK में एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसके बाद जंग की आशंका तेज होती दिख रही है.


भारत-पाक जंग की आशंका तेज, IPL का क्या होगा?

अब सवाल है कि अगर वाकई आशंकाओं ने हकीकत का लिबास पहन लिया तो क्या होगा? उस सूरत में फिर सकता है कि IPL को बंद करना पड़े. जाहिर है कि इस बड़े मसले पर BCCI और IPL के कर्ता-धर्ता भी लगातार अपनी पैनी नजरें जमाए होंगे. वो हालात को परख रहे होंगे और जरूरत पड़ी तो किसी फैसले पर भी जरूर पहुंचेंगे. फिलहाल, स्थिति सामान्य है और IPL के बाकी मुकाबले में भी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक चलते दिखेंगे.


25 मई तक खेला जाना है IPL

IPL 2025 में देश-विदेश के कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के लिए तो खैर ये अपनी जमीन ही है. मगर जो विदेशी हैं, उन्हें चिंता जरूर हो रही होगी. IPL 2025 का आयोजन 25 मई तक होना है. फिलहाल टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए रेस जारी है. 4 टीमों के बीच फिर फाइनल के टिकट का मुकाबला होगा. जो दो टीमें वो टिकट जीतेंगी उनके बीच 25 मई को फाइनल खेला जाएगा.


भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के आसार बढ़ते दिख रहे हैं. ऐसे में IPL पर भी खतरा मंडराने लगा है. भारत में इन दिनों IPL 2025 खेला जा रहा है. BCCI की ये T20 लीग अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है. लेकिन, इसी बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले PoK में किए भारत के एयर स्ट्राइक के बाद टेंशन बढ़ गई है. भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं, जिसका असर IPL पर भी पड़ता दिख सकता है. तो क्या बीच में ही बंद हो जाएगा IPL?


Pok में भारत का एयर स्ट्राइक

भारत ने आधी रात जिस वक्त Pok के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए, उस वक्त IPL 2025 का 56वां मैच खत्म हो चुका था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 3 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले के खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही भारत ने PoK में एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसके बाद जंग की आशंका तेज होती दिख रही है.


भारत-पाक जंग की आशंका तेज, IPL का क्या होगा?

अब सवाल है कि अगर वाकई आशंकाओं ने हकीकत का लिबास पहन लिया तो क्या होगा? उस सूरत में फिर सकता है कि IPL को बंद करना पड़े. जाहिर है कि इस बड़े मसले पर BCCI और IPL के कर्ता-धर्ता भी लगातार अपनी पैनी नजरें जमाए होंगे. वो हालात को परख रहे होंगे और जरूरत पड़ी तो किसी फैसले पर भी जरूर पहुंचेंगे. फिलहाल, स्थिति सामान्य है और IPL के बाकी मुकाबले में भी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक चलते दिखेंगे.


25 मई तक खेला जाना है IPL

IPL 2025 में देश-विदेश के कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के लिए तो खैर ये अपनी जमीन ही है. मगर जो विदेशी हैं, उन्हें चिंता जरूर हो रही होगी. IPL 2025 का आयोजन 25 मई तक होना है. फिलहाल टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए रेस जारी है. 4 टीमों के बीच फिर फाइनल के टिकट का मुकाबला होगा. जो दो टीमें वो टिकट जीतेंगी उनके बीच 25 मई को फाइनल खेला जाएगा.


...
...
...
...
...
...
...
...