News Koriya (Shreekant Jaiswal) :: अवैध कब्जाधारियों के अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर नवपदस्थ डीएफओ के निेर्देश पर किया गया :

post

श्रीकांत जायसवाल बैकुठपुर :: कोरिया/मनेन्द्रगढ- वनमंडल के नवपदस्थ डीएफओ लोकनाथ पटेल के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़ परिक्षेत्र में अवैघ कब्जधारियों के अवैध कब्जा पर वन विभाग ने ब़ड़ी कार्यवाही की, आपको बता दे डीएफओ पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि वनों की रक्षा हमारा पहला कर्तव्य और दायित्य है, वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनेन्द्रगढ परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी हीरालाल सेन के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जाधारियों को हटाना शुरू किया।

आपको बता दे झगराखांड क्षेत्र में हटाया गया वन भूमि से अतिक्रमण रविवार की सुबह वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर कब्जा कर रहे कब्जा धारियों को हटाने झगराखांड क्षेत्र में दबिश दी। बेजा कब्जा की मंशा से वन संपदा को नुकसान पहुंचाना भी पाया गया। यहां दर्जनों लोगों ने कच्चे मकान भी बना लिए थे। जिसके बाद मनेन्द्रगढ परिक्षेत्राधिकारी हीरालाल सेन अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुंच कर वन भूमि का अतिक्रमण को हटा कर मुक्त कराया।

इस दौरान कई लोगों ने विरोध किया, परन्तु वन विभाग ने लोगों को उनके द्वारा किए अवैध अतिक्रमण की जानकारी देते हुए कार्यवाही कर डाली। वन अमले ने मौके से अतिक्रमण हटाया। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सामान्य धारा होने की वजह से ग्रामीणों को मुचलके पर समझाईश देकर छोड़ दिया गया। परिक्षेत्राधिकारी ने मामले को शांतिपूर्ण ढंग निपटाया।

मनेन्द्रगढ वनमंडल के झगराखांड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से काफी संख्या में वन भूमि पर अवैध कब्जाधारियों की जन सैलाब सी उमड़ गई थी कब्जा धारियों ने पक्का का मकान और चार दिवारी बनाने में जुटे हुए थे। वन विभाग ने इससे पूर्व में भी कर चुका है कार्यवाही।

गौरतलब हो कि पूर्व में कोरिया वनमंडल के खडगवां परिक्षेत्र में परिक्षेत्राधिकारी के पद पर रहते हुए सेन ने बचरापोडी क्षेत्र में कई अतिक्रमण करने वालों लोगो से  काफी बड़ी एरिया को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।


श्रीकांत जायसवाल बैकुठपुर :: कोरिया/मनेन्द्रगढ- वनमंडल के नवपदस्थ डीएफओ लोकनाथ पटेल के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़ परिक्षेत्र में अवैघ कब्जधारियों के अवैध कब्जा पर वन विभाग ने ब़ड़ी कार्यवाही की, आपको बता दे डीएफओ पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि वनों की रक्षा हमारा पहला कर्तव्य और दायित्य है, वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनेन्द्रगढ परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी हीरालाल सेन के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जाधारियों को हटाना शुरू किया।

आपको बता दे झगराखांड क्षेत्र में हटाया गया वन भूमि से अतिक्रमण रविवार की सुबह वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर कब्जा कर रहे कब्जा धारियों को हटाने झगराखांड क्षेत्र में दबिश दी। बेजा कब्जा की मंशा से वन संपदा को नुकसान पहुंचाना भी पाया गया। यहां दर्जनों लोगों ने कच्चे मकान भी बना लिए थे। जिसके बाद मनेन्द्रगढ परिक्षेत्राधिकारी हीरालाल सेन अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुंच कर वन भूमि का अतिक्रमण को हटा कर मुक्त कराया।

इस दौरान कई लोगों ने विरोध किया, परन्तु वन विभाग ने लोगों को उनके द्वारा किए अवैध अतिक्रमण की जानकारी देते हुए कार्यवाही कर डाली। वन अमले ने मौके से अतिक्रमण हटाया। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सामान्य धारा होने की वजह से ग्रामीणों को मुचलके पर समझाईश देकर छोड़ दिया गया। परिक्षेत्राधिकारी ने मामले को शांतिपूर्ण ढंग निपटाया।

मनेन्द्रगढ वनमंडल के झगराखांड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से काफी संख्या में वन भूमि पर अवैध कब्जाधारियों की जन सैलाब सी उमड़ गई थी कब्जा धारियों ने पक्का का मकान और चार दिवारी बनाने में जुटे हुए थे। वन विभाग ने इससे पूर्व में भी कर चुका है कार्यवाही।

गौरतलब हो कि पूर्व में कोरिया वनमंडल के खडगवां परिक्षेत्र में परिक्षेत्राधिकारी के पद पर रहते हुए सेन ने बचरापोडी क्षेत्र में कई अतिक्रमण करने वालों लोगो से  काफी बड़ी एरिया को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।


...
...
...
...
...
...
...
...