स्वीकृत कार्यों में तालाबों के सड़क, पुल-पुलिया, तालाब गहरीकरण, पिंचिंग, टार नाली निर्माण सहित विभिन्न कार्य शामिल
रायपुर, नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र में दो करोड़ 53 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिसमें ग्राम दरबा में बंधवा तालाब गहरीकरण व पिंचिंग कार्य हेतु 19 लाख 66 हजार रूपए, ग्राम टेकारी में कईहा तालाब गहरीकरण व पिंचिंग कार्य हेतु 19 लाख 66 हजार रुपये, ग्राम लखोली में पानी टंकी से चुभारी नाला तक टार नाली निर्माण एवं 2 नग पुलिया निर्माण हेतु 02 लाख 83 हजार रुपए, लखोली में गुजरा से देवदा पहुंच मार्ग एवं 2 नग पुलिया निर्माण कार्य हेतु 11 लाख 54 हजार रुपये, ग्राम पारागांव में बांधा तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण दक्षिण दिशा के लिये 9 लाख 96 हजार रुपये, परसदा (से) में चारागाह में सार्वजनिक डबरी निर्माण कार्य हेतु 7 लाख 83 हजार रुपये, परसदा (से) में कुलेश्वर के खेत से भगवानी खेत तक टार नाली निर्माण हेतु 30 हजार रुपये, एवं रास्ते तालाब से हरी खेत तक टार नाली निर्माण हेतु 38 हजार रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
ग्राम बना में नाला सफाई एवं गहरीकरण गुमा खार के लिए 09 लाख 65 हजार रुपये, बाना में नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य टेंगनहा खार के लिये 09 लाख 83 हजार रूपये, बाना में नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य परसदा खार के लिये 09 लाख 81 हजार रुपये, बाना में सवनाही डबरी गहरीकरण कार्य हेतु 08 लाख 82 हजार रुपये, बाना में कन्हैया के खेत से बिहारी के खेत तक मिट्टी सड़क उन्नयन कार्य तुलसी खार हेतु 05 लाख 88 हजार रुपये, बाना में टार नाली निर्माण कार्य तुलसी पुलिया से लेकर बाला राम वर्मा के खेत तक के लिये 02 लाख 63 हजार रुपये, ग्राम मंजिठा में रपटा से जोगीदीप तक नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये, ग्राम खोरसी नया तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये, ग्राम गुमा में उलाट डबरी तालाब गहरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 97 हजार रुपये, ग्राम तुलसी में मिट्टी सड़क निर्माण छोटे नहर से गाड़ा पुलिया बगदइ धरसा से बड़े नहर तक के लिये 08 लाख 31 हजार रुपये, ग्राम रानीसागर में नया तालाब गहरीकरण परसकोल खार के लिये 09 लाख 98 हजार रुपये, ग्राम नगपुरा में नाला सफाई एवं गहरीकरण सुखदेव अग्रवाल के खेत से लीलाक वर्मा के खेत की ओर के लिये 10 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
ग्राम जुगेशर में जेठू के घर से भूतहा तालाब तक कच्चा नाली सफाई कार्य हेतु 03 लाख 59 हजार रुपये, ग्राम अमसेना में जनक बघेल के घर से रामदाऊ के खेत तक सड़क निर्माण कार्य हेतु 06 लाख 79 हजार रुपये, अमसेना में रामदाऊ के खेत से नाला तक सड़क निर्माण कार्य हेतु 06 लाख 79 हजार रुपये, अमसेना में छबी पटेल के घर से तरुण पटेल के खेत तक मिट्टी सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण हेतु 06 लाख 61 हजार रुपये, अमसेना में रामलाल के खेत से तरुण पटेल के खेत तक मिट्टी सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण हेतु 07 लाख 87 हजार रुपये, ग्राम बेनीडीह में निजी डबरी निर्माण कार्य रेखराम हेतु 02 लाख 89 हजार रुपये, बेनीडीह में निजी डबरी निर्माण कार्य सन्तोष पटेल हेतु 02 लाख 93 हजार रुपये, बेनीडीह में मेन रोड से एसएलडब्लूएम शेड से होते हुवे तालाब तक मिट्टी सड़क एवं पुलिया निर्माण हेतु 02 लाख 39 हजार रूपये, बेनीडीह में उदय के घर से तालाब किनारे तक मिट्टी एवं पुलिया निर्माण हेतु 03 लाख 77 हजार रुपये, ग्राम बोडरा में नाला से कलई सरहद तक नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य हेतु 08 लाख 86 रुपये, बोडरा में बनिया के खेत से खार तक टार नाली निर्माण हेतु 02 लाख 21 हजार रुपये, बोडरा में जीतराम के खेत से नाला तक टार नाली निर्माण हेतु 01 लाख 40 हजार रुपये, ग्राम कठिया में पशु विश्राम स्थल में अजोला टेंक निर्माण हेतु 05, अकोलिखुर्द (प) गौठान के पास नया तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 09 लाख 94 हजार रुपये, ग्राम अमेठी में पैथु तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 09 लाख 98 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। उक्त निर्माण कार्याे की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है तथा सभी ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
स्वीकृत कार्यों में तालाबों के सड़क, पुल-पुलिया, तालाब गहरीकरण, पिंचिंग, टार नाली निर्माण सहित विभिन्न कार्य शामिल
रायपुर, नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र में दो करोड़ 53 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिसमें ग्राम दरबा में बंधवा तालाब गहरीकरण व पिंचिंग कार्य हेतु 19 लाख 66 हजार रूपए, ग्राम टेकारी में कईहा तालाब गहरीकरण व पिंचिंग कार्य हेतु 19 लाख 66 हजार रुपये, ग्राम लखोली में पानी टंकी से चुभारी नाला तक टार नाली निर्माण एवं 2 नग पुलिया निर्माण हेतु 02 लाख 83 हजार रुपए, लखोली में गुजरा से देवदा पहुंच मार्ग एवं 2 नग पुलिया निर्माण कार्य हेतु 11 लाख 54 हजार रुपये, ग्राम पारागांव में बांधा तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण दक्षिण दिशा के लिये 9 लाख 96 हजार रुपये, परसदा (से) में चारागाह में सार्वजनिक डबरी निर्माण कार्य हेतु 7 लाख 83 हजार रुपये, परसदा (से) में कुलेश्वर के खेत से भगवानी खेत तक टार नाली निर्माण हेतु 30 हजार रुपये, एवं रास्ते तालाब से हरी खेत तक टार नाली निर्माण हेतु 38 हजार रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
ग्राम बना में नाला सफाई एवं गहरीकरण गुमा खार के लिए 09 लाख 65 हजार रुपये, बाना में नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य टेंगनहा खार के लिये 09 लाख 83 हजार रूपये, बाना में नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य परसदा खार के लिये 09 लाख 81 हजार रुपये, बाना में सवनाही डबरी गहरीकरण कार्य हेतु 08 लाख 82 हजार रुपये, बाना में कन्हैया के खेत से बिहारी के खेत तक मिट्टी सड़क उन्नयन कार्य तुलसी खार हेतु 05 लाख 88 हजार रुपये, बाना में टार नाली निर्माण कार्य तुलसी पुलिया से लेकर बाला राम वर्मा के खेत तक के लिये 02 लाख 63 हजार रुपये, ग्राम मंजिठा में रपटा से जोगीदीप तक नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये, ग्राम खोरसी नया तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये, ग्राम गुमा में उलाट डबरी तालाब गहरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 97 हजार रुपये, ग्राम तुलसी में मिट्टी सड़क निर्माण छोटे नहर से गाड़ा पुलिया बगदइ धरसा से बड़े नहर तक के लिये 08 लाख 31 हजार रुपये, ग्राम रानीसागर में नया तालाब गहरीकरण परसकोल खार के लिये 09 लाख 98 हजार रुपये, ग्राम नगपुरा में नाला सफाई एवं गहरीकरण सुखदेव अग्रवाल के खेत से लीलाक वर्मा के खेत की ओर के लिये 10 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
ग्राम जुगेशर में जेठू के घर से भूतहा तालाब तक कच्चा नाली सफाई कार्य हेतु 03 लाख 59 हजार रुपये, ग्राम अमसेना में जनक बघेल के घर से रामदाऊ के खेत तक सड़क निर्माण कार्य हेतु 06 लाख 79 हजार रुपये, अमसेना में रामदाऊ के खेत से नाला तक सड़क निर्माण कार्य हेतु 06 लाख 79 हजार रुपये, अमसेना में छबी पटेल के घर से तरुण पटेल के खेत तक मिट्टी सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण हेतु 06 लाख 61 हजार रुपये, अमसेना में रामलाल के खेत से तरुण पटेल के खेत तक मिट्टी सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण हेतु 07 लाख 87 हजार रुपये, ग्राम बेनीडीह में निजी डबरी निर्माण कार्य रेखराम हेतु 02 लाख 89 हजार रुपये, बेनीडीह में निजी डबरी निर्माण कार्य सन्तोष पटेल हेतु 02 लाख 93 हजार रुपये, बेनीडीह में मेन रोड से एसएलडब्लूएम शेड से होते हुवे तालाब तक मिट्टी सड़क एवं पुलिया निर्माण हेतु 02 लाख 39 हजार रूपये, बेनीडीह में उदय के घर से तालाब किनारे तक मिट्टी एवं पुलिया निर्माण हेतु 03 लाख 77 हजार रुपये, ग्राम बोडरा में नाला से कलई सरहद तक नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य हेतु 08 लाख 86 रुपये, बोडरा में बनिया के खेत से खार तक टार नाली निर्माण हेतु 02 लाख 21 हजार रुपये, बोडरा में जीतराम के खेत से नाला तक टार नाली निर्माण हेतु 01 लाख 40 हजार रुपये, ग्राम कठिया में पशु विश्राम स्थल में अजोला टेंक निर्माण हेतु 05, अकोलिखुर्द (प) गौठान के पास नया तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 09 लाख 94 हजार रुपये, ग्राम अमेठी में पैथु तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 09 लाख 98 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। उक्त निर्माण कार्याे की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है तथा सभी ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।