रायपुर के एमजी रोड से लगा हुआ जवाहर नगर में होटल सोना पैलेस कई वर्षों से संचालित हो रहे हैं। लेकिन इस होटल के निर्माण के बाद जो पाइप लाइन उन्होंने निकली वह गणेश मार्केट स्थित कुछ दुकानों के दीवार से नीचा लाया गया और उसे निगम के नाली के साथ कनेक्ट किय्या गया।
इस कार्य की जानकारी 2वर्ष पूर्व नगर निगम जोन 7 के कमिश्नर को दी गई और वे कार्यवाही भी किये। इसके बाद होटल संचालक ने उक्त पाइपलाइन को छुपाने हेतु वहां पर सिमेंटिकरण कर ऐसा छुपाया गया कि लोग और निगम कर्मचारी भी ढूंढ नहीं पाएंगे जब तक कि न नाले के ऊपर के सिमेंटिकरण को तोड़कर देखा जाए।
होटल सोना पैलेस के संचालक ने अपने होटल के कमरों के पाइप लाइन को जानकारी अनुसार अवैध रूप से गणेश पाल मार्केट में स्थित दुकानों के दीवार से निकाले हैं जिससे वहां मल-मूत्र के गंध से लोग परेशान हैं और इसका पानी जब ओवर फ्लो होता है तो वह शिवम सेल्स के दुकान में घुस जाता है।
वर्तमान में इस दुकान को दो लोग रेंट/लीज पर लेकर चला रहे हैं। उनसे जब दुकानदारों ने बात की तो वे हाथ खड़े कर दिए और ये सलाह दिए कि - चलिए हम सब मिलकर सोना पैलेस होटल के संचालक से बात करे।
अब सवाल ये है कि जब आप उक्त होटल को रेंट या लीज पर चलाने के लिए हो तो आपकी क्या जवाबदारी है ? आपको ही इसका हल निकालना होगा।
इस परिस्थिति में नगर निगम जोन 7 के अधिकारियों को देखना होगा कि जो नक्शा पास हुआ था उसी अनुरूप इस होटल सोना पैलेस का निर्माण हुआ कि नहीं ? कहीं होटल संचालक ने अवैध निर्माण तो नहीं किये हैं ? ऐसा होने पर ही प्रत्येक व्यापारी सुगम तरीके से अपना व्यवसाय कर पाएंगे।
रायपुर के एमजी रोड से लगा हुआ जवाहर नगर में होटल सोना पैलेस कई वर्षों से संचालित हो रहे हैं। लेकिन इस होटल के निर्माण के बाद जो पाइप लाइन उन्होंने निकली वह गणेश मार्केट स्थित कुछ दुकानों के दीवार से नीचा लाया गया और उसे निगम के नाली के साथ कनेक्ट किय्या गया।
इस कार्य की जानकारी 2वर्ष पूर्व नगर निगम जोन 7 के कमिश्नर को दी गई और वे कार्यवाही भी किये। इसके बाद होटल संचालक ने उक्त पाइपलाइन को छुपाने हेतु वहां पर सिमेंटिकरण कर ऐसा छुपाया गया कि लोग और निगम कर्मचारी भी ढूंढ नहीं पाएंगे जब तक कि न नाले के ऊपर के सिमेंटिकरण को तोड़कर देखा जाए।
होटल सोना पैलेस के संचालक ने अपने होटल के कमरों के पाइप लाइन को जानकारी अनुसार अवैध रूप से गणेश पाल मार्केट में स्थित दुकानों के दीवार से निकाले हैं जिससे वहां मल-मूत्र के गंध से लोग परेशान हैं और इसका पानी जब ओवर फ्लो होता है तो वह शिवम सेल्स के दुकान में घुस जाता है।
वर्तमान में इस दुकान को दो लोग रेंट/लीज पर लेकर चला रहे हैं। उनसे जब दुकानदारों ने बात की तो वे हाथ खड़े कर दिए और ये सलाह दिए कि - चलिए हम सब मिलकर सोना पैलेस होटल के संचालक से बात करे।
अब सवाल ये है कि जब आप उक्त होटल को रेंट या लीज पर चलाने के लिए हो तो आपकी क्या जवाबदारी है ? आपको ही इसका हल निकालना होगा।
इस परिस्थिति में नगर निगम जोन 7 के अधिकारियों को देखना होगा कि जो नक्शा पास हुआ था उसी अनुरूप इस होटल सोना पैलेस का निर्माण हुआ कि नहीं ? कहीं होटल संचालक ने अवैध निर्माण तो नहीं किये हैं ? ऐसा होने पर ही प्रत्येक व्यापारी सुगम तरीके से अपना व्यवसाय कर पाएंगे।