सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने आज गेवरा व कुसमुंडा में प्रस्तावित एफ़एमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । वे स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पहुँचे तथा चल रही गतिविधियों का जायज़ा लिया । उन्होंने तेज़ी से कार्यान्वयन पूरा करने का भी निर्देश दिया ।
विदित हो कि फ़र्स्ट माईल कनेक्टिविटी(एफ़एमसी) परियोजनाओं के तहत गेवरा एरिया में लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत से रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) (क्षमता 20 एमटीवाय) व साईलो 5 एवं 6 (क्षमता 30 एमटीवाय) का विकास किया जा रहा है । एफ़एमसी के अंतर्गत कुसमुंडा क्षेत्र में सीएचपी फ़ेस-1 एवं फ़ेस-2 की कमिशनिंग हो चुकी है वहीं सेंट्रल इनपिट कन्वेयर सिस्टम पर काम जारी है ।
एफ़एमसी परियोजनाएँ कोयला परिवहन की अत्याधुनिक संकल्पना पर आधारित हैं तथा बेहद ईको-फ़्रेंड्ली हैं। मेगा परियोजनाओं के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल के साथ निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल की उपस्थिति रही । गेवरा महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती व कुसमुंडा महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा सीएमडी सर के दौरे के समय साथ रहे ।
सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने आज गेवरा व कुसमुंडा में प्रस्तावित एफ़एमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । वे स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पहुँचे तथा चल रही गतिविधियों का जायज़ा लिया । उन्होंने तेज़ी से कार्यान्वयन पूरा करने का भी निर्देश दिया ।
विदित हो कि फ़र्स्ट माईल कनेक्टिविटी(एफ़एमसी) परियोजनाओं के तहत गेवरा एरिया में लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत से रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) (क्षमता 20 एमटीवाय) व साईलो 5 एवं 6 (क्षमता 30 एमटीवाय) का विकास किया जा रहा है । एफ़एमसी के अंतर्गत कुसमुंडा क्षेत्र में सीएचपी फ़ेस-1 एवं फ़ेस-2 की कमिशनिंग हो चुकी है वहीं सेंट्रल इनपिट कन्वेयर सिस्टम पर काम जारी है ।
एफ़एमसी परियोजनाएँ कोयला परिवहन की अत्याधुनिक संकल्पना पर आधारित हैं तथा बेहद ईको-फ़्रेंड्ली हैं। मेगा परियोजनाओं के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल के साथ निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल की उपस्थिति रही । गेवरा महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती व कुसमुंडा महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा सीएमडी सर के दौरे के समय साथ रहे ।