शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में शादी से पहले कई सारी रस्में
भी होती हैं। हर दुल्हन का मन होता है कि वह शादी के हर फंक्शन को शानदार
और यादगार बना सके। अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन को शानदार बनाना चाहती हैं
तो हम आपको कई सारे पॉपुलर और कमाल के सॉन्ग बताएंगे जो आपके हल्दी फंक्शन
को और भी ज्यादा स्पेशल बना देंगे। तो चलिए जानते इन सभी गानों के बारे
में।
1बन्नो तेरा स्वैगर
यह गाना फिल्म तनु वेड्स मनु 2 का है। यह गाना एक बेहतरीन
डांस सॉन्ग है। आप अपनी हल्दी सेरेमनी पर इस गाने पर डांस कर सकती हैं। इस
गाने की बीट भी बहुत धमाकेदार है। आपकी हल्दी रस्म में जो भी मेहमान मौजूद
होंगे वह इस गाने पर डांस करने को मजबूर हो जाएगा।
2गल्लां गूड़ियां
फिल्म दिल धड़कने दो का यह बहुत फेमस गाना है। इस गाने
को आपने कई लोगों के फंक्शन पर सुना होगा। अगर आप हल्दी के फंक्शन पर
परिवार के साथ डांस करना चाहती हैं तो यह गाना बिल्कुल परफेक्ट होगा।
3नचदे ने सारे
4दिन शगना दा चढ़ेया
यह गाना अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी का है। इसमें शादी के फंक्शन को भी दिखाया गया है। यह गाना वेडिंग सॉन्ग लिस्ट में सबसे पॉपुलर है। अगर आप अपनी हल्दी रस्म को खास बनाना चाहती हैं तो इस गाने को अपने गानों की लिस्ट में शामिल कर लीजिए।
5गल मिठ्ठी मिठ्ठी
6आज सजया
यह गाना आपके हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट गानों में से
एक साबित होगा क्योंकि इसकी लिरिक्स भी बहुत खास हैं जो आपके हल्दी फंक्शन
को खास बनाने में कामयाब हो सकती हैं। आपको बता दें कि इस गाने को गोल्डी
सोहेल ने गाया है।
7नी जाना
इस गाना की लिरिक्स बहुत खास हैं क्योंकि इस गाने में
यह दिखाया गया है कि लड़की अपने घर का आंगन छोड़कर नहीं जाना चाहती है। आप
अपने माता-पिता के साथ इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस कर सकती हैं।
8काला चश्मा
इस गाने में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत अच्छा
डांस परफॉर्मेंस किया है। अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन को खाल बनाना चाहती
हैं तो इस गाने को अपनी गानों की लिस्ट में आपको जरूर शामिल करना चाहिए।
आपको बता दें कि यह गाना फिल्म बार-बार देखों का है।
शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में शादी से पहले कई सारी रस्में
भी होती हैं। हर दुल्हन का मन होता है कि वह शादी के हर फंक्शन को शानदार
और यादगार बना सके। अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन को शानदार बनाना चाहती हैं
तो हम आपको कई सारे पॉपुलर और कमाल के सॉन्ग बताएंगे जो आपके हल्दी फंक्शन
को और भी ज्यादा स्पेशल बना देंगे। तो चलिए जानते इन सभी गानों के बारे
में।
1बन्नो तेरा स्वैगर
यह गाना फिल्म तनु वेड्स मनु 2 का है। यह गाना एक बेहतरीन
डांस सॉन्ग है। आप अपनी हल्दी सेरेमनी पर इस गाने पर डांस कर सकती हैं। इस
गाने की बीट भी बहुत धमाकेदार है। आपकी हल्दी रस्म में जो भी मेहमान मौजूद
होंगे वह इस गाने पर डांस करने को मजबूर हो जाएगा।
2गल्लां गूड़ियां
फिल्म दिल धड़कने दो का यह बहुत फेमस गाना है। इस गाने
को आपने कई लोगों के फंक्शन पर सुना होगा। अगर आप हल्दी के फंक्शन पर
परिवार के साथ डांस करना चाहती हैं तो यह गाना बिल्कुल परफेक्ट होगा।
3नचदे ने सारे
4दिन शगना दा चढ़ेया
यह गाना अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी का है। इसमें शादी के फंक्शन को भी दिखाया गया है। यह गाना वेडिंग सॉन्ग लिस्ट में सबसे पॉपुलर है। अगर आप अपनी हल्दी रस्म को खास बनाना चाहती हैं तो इस गाने को अपने गानों की लिस्ट में शामिल कर लीजिए।
5गल मिठ्ठी मिठ्ठी
6आज सजया
यह गाना आपके हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट गानों में से
एक साबित होगा क्योंकि इसकी लिरिक्स भी बहुत खास हैं जो आपके हल्दी फंक्शन
को खास बनाने में कामयाब हो सकती हैं। आपको बता दें कि इस गाने को गोल्डी
सोहेल ने गाया है।
7नी जाना
इस गाना की लिरिक्स बहुत खास हैं क्योंकि इस गाने में
यह दिखाया गया है कि लड़की अपने घर का आंगन छोड़कर नहीं जाना चाहती है। आप
अपने माता-पिता के साथ इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस कर सकती हैं।
8काला चश्मा
इस गाने में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत अच्छा
डांस परफॉर्मेंस किया है। अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन को खाल बनाना चाहती
हैं तो इस गाने को अपनी गानों की लिस्ट में आपको जरूर शामिल करना चाहिए।
आपको बता दें कि यह गाना फिल्म बार-बार देखों का है।