News SECL :: निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या आज कोरबा कोलफ़ील्ड्स के दौरे पर रहे:

post

निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या आज कोरबा कोलफ़ील्ड्स के दौरे पर रहे ।दौरे की शुरुआत गेवरा मेगा प्रोजेक्ट से हुई जहाँ उन्होंने गेवरा हाउस में एरिया श्रम संघ, यूनियन एससी-एसटी-ओबीसी एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों से संवाद किया । उसके बाद वे गेवरा ओपन कास्ट माईन के दौरे पर गए और कार्य-संचालन  का अवलोकन किया । उन्होंने गेवरा के नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।  उन्होंने मरीज़ों से उनका कुशल क्षेम पूछा तथा अस्पताल की उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया । तदंतर वे दीपका के लिए रवाना हुए । 

गेवरा दौरे के दौरान महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती , क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री एस परिडा की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही । दीपका क्षेत्र में निदेशक कार्मिक :: दीपका एरिया में श्री आचार्या ने  विभागध्यक्षों, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति व सिस्टा / कॉउन्सिल के सदस्यों के साथ बैठक ली एवं कल्याणकारी गतिविधियों का जायजा लिया । 


क्षेत्रीय प्रतिनिधियों  के साथ संवाद में, उन्होंने कर्मचारियों की मॉंगों, समस्याओं व सुझावों को सुना एवं प्राप्त बिंदुओं पर त्वरित  कार्यवाही का वादा किया । दीपका क्षेत्र में दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री रंजन प्रसाद साह,  मुख्यालय से महाप्रबंधक (का/प्रशासन/कल्याण) डॉ के एस जॉर्ज, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री जी एल एन दुर्गा प्रसाद, क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारिगण व कर्मचारी उपस्थित रहे ।


निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या आज कोरबा कोलफ़ील्ड्स के दौरे पर रहे ।दौरे की शुरुआत गेवरा मेगा प्रोजेक्ट से हुई जहाँ उन्होंने गेवरा हाउस में एरिया श्रम संघ, यूनियन एससी-एसटी-ओबीसी एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों से संवाद किया । उसके बाद वे गेवरा ओपन कास्ट माईन के दौरे पर गए और कार्य-संचालन  का अवलोकन किया । उन्होंने गेवरा के नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।  उन्होंने मरीज़ों से उनका कुशल क्षेम पूछा तथा अस्पताल की उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया । तदंतर वे दीपका के लिए रवाना हुए । 

गेवरा दौरे के दौरान महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती , क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री एस परिडा की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही । दीपका क्षेत्र में निदेशक कार्मिक :: दीपका एरिया में श्री आचार्या ने  विभागध्यक्षों, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति व सिस्टा / कॉउन्सिल के सदस्यों के साथ बैठक ली एवं कल्याणकारी गतिविधियों का जायजा लिया । 


क्षेत्रीय प्रतिनिधियों  के साथ संवाद में, उन्होंने कर्मचारियों की मॉंगों, समस्याओं व सुझावों को सुना एवं प्राप्त बिंदुओं पर त्वरित  कार्यवाही का वादा किया । दीपका क्षेत्र में दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री रंजन प्रसाद साह,  मुख्यालय से महाप्रबंधक (का/प्रशासन/कल्याण) डॉ के एस जॉर्ज, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री जी एल एन दुर्गा प्रसाद, क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारिगण व कर्मचारी उपस्थित रहे ।


...
...
...
...
...
...
...
...